Apr 14, 2023

YRKKH Twist: अबीर को अभिमन्यु से दूर करने की साजिश रचेगी आरोही

टाइम्स नाउ नवभारत

​आरोही को पता चला सच​

​आरोही को अबीर की सच्चाई पता चल जाती है । वह चुपके से अक्षरा-अभिमन्‍यु की बात सुन लेती है ।​

Credit: yeh-rishta-kya-kehlata-hai

​आरोही है सदमे में​

अबीर का सच पता चलने पर आरोही सदमे में चली गई है। वह गुस्‍से में घरवालों को सच बताने जा रही है ।

Credit: yeh-rishta-kya-kehlata-hai

​अक्षरा को होगा शक​

​अक्षरा को शक होगा की आरोही परेशान है। आरोही को सच तो नहीं पता चल गया है।​

Credit: yeh-rishta-kya-kehlata-hai

​आरोही का फैसला​

आरोही फैसला लेती है कि वह अभी किसी को सच नहीं बताएगी । अबीर की सच्चाई वाली बात वह किसी को नहीं बताना चाहती ।

Credit: yeh-rishta-kya-kehlata-hai

​अबीर को दूर करने की साजिश​

आरो‍ही अबीर को अभि‍मन्‍यु से दूर करना चाहती है । वह नहीं चाहती कि अक्षरा और अभिमन्यु फिर से एक हो जाए । आगे शो में आरोही अबीर को दूर करने की साजिश करेगी ।

Credit: yeh-rishta-kya-kehlata-hai

​अक्षरा का बुरा सपना​

अक्षरा को बुरा सपना आएगा कि अभिमन्यु अबीर को उससे दूर कर देगा। यह बात सोचकर अक्षरा बहुत ज्‍यादा डर जाएगी और रोने लगेगी।

Credit: yeh-rishta-kya-kehlata-hai

अभि‍मन्‍यु और अभि‍नव में मनमुटाव

अभि‍मन्‍यु अबीर के चेकअप में लेट हो जाता है। उसकी इस हरकत से अभि‍नव को गुस्‍सा आ जाएगा और वह अभि‍मन्‍यु पर भड़क जाएगा ।

Credit: yeh-rishta-kya-kehlata-hai

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Anupama Twist: बरखा फेंकेगी अनुपमा का सामान, शाह परिवार पर गुस्‍सा डिंपी

ऐसी और स्टोरीज देखें