टाइम्स नाउ नवभारत
Apr 14, 2023
पाखी शाह परिवार को अकेडमी का सच बता देगी। वह सबको बताएगी की अनुपमा अपनी नई डांस अकेडमी बनाने जा रही है।
Credit: anupama
अनुपमा की नई डांस अकेडमी की बात सुनकर वनराज आग-बबूला हो जाएगा। वह समर से कहेगा कि यह डांस अकेडमी अनुपमा की है तुमने उसे क्यों जाने दिया?
Credit: anupama
आगे एपिसोड में बरखा डिपीं को फोन पर कहेगी कि शाह परिवार बहुत बुरा है। ये परिवार तुमसे तुम्हारा समर दूर कर देगा।
Credit: anupama
डिंपी को शाह परिवार पर गुस्सा आएगा। वह गुस्से में बदतमीजी कर बैठेगी और वनराज को खरी-खोटी सुना देगी।
Credit: anupama
समर डिंपी के प्यार में पागल होकर पूरे शाह परिवार के खिलाफ चला जााएगा। वह कहेगा कि डिंपी की कोई गलती नहीं है मम्मी ने खुद अकेडमी को छोड़ा है।
Credit: anupama
एपिसोड में आगे बरखा अनुपमा का सारा सामान निकालकर फेंक देगी। बरखा बैग में सारा सामान डालकर अनुपमा के घर रख देगी।
Credit: anupama
वहीं अनुपमा अपनी नई अकेडमी के प्रमोशन में लगी हुई है। वह अपनी मां के साथ अकेडमी के पंपलेट बांट रही है।
Credit: anupama
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स