Anupama Twist: बरखा फेंकेगी अनुपमा का सामान, शाह परिवार पर भड़केगी डिंपी

टाइम्स नाउ नवभारत

Apr 14, 2023

पाखी बताएगी अकेडमी का सच

पाखी शाह परिवार को अकेडमी का सच बता देगी। वह सबको बताएगी की अनुपमा अपनी नई डांस अकेडमी बनाने जा रही है।

Credit: anupama

​वनराज का बढ़ेगा पारा​

अनुपमा की नई डांस अकेडमी की बात सुनकर वनराज आग-बबूला हो जाएगा। वह समर से कहेगा कि यह डांस अकेडमी अनुपमा की है तुमने उसे क्यों जाने दिया?

Credit: anupama

डिपीं को भडकाएगी बरखा

आगे एपिसोड में बरखा डिपीं को फोन पर कहेगी कि शाह परिवार बहुत बुरा है। ये परिवार तुमसे तुम्हारा समर दूर कर देगा।

Credit: anupama

डिंपी को आएगा गुस्‍सा

डिंपी को शाह परिवार पर गुस्‍सा आएगा। वह गुस्से में बदतमीजी कर बैठेगी और वनराज को खरी-खोटी सुना देगी।

Credit: anupama

समर लेगा डिंपी का पक्ष

समर डिंपी के प्‍यार में पागल होकर पूरे शाह परिवार के खिलाफ चला जााएगा। वह कहेगा कि डिंपी की कोई गलती नहीं है मम्मी ने खुद अकेडमी को छोड़ा है।

Credit: anupama

​बरखा निकाल फेंकेगी अनुपमा का सामान​

​एपिसोड में आगे बरखा अनुपमा का सारा सामान निकालकर फेंक देगी। बरखा बैग में सारा सामान डालकर अनुपमा के घर रख देगी।​

Credit: anupama

​अपनी अकेडमी के प्रमोशन में लगी अनुपमा​

वहीं अनुपमा अपनी नई अकेडमी के प्रमोशन में लगी हुई है। वह अपनी मां के साथ अकेडमी के पंपलेट बांट रही है।

Credit: anupama

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: खूखांर हैं TV की ये सासें, बहुओं की नाक में किया दम

ऐसी और स्टोरीज देखें