Jul 25, 2024

YRKKH 7 Mega Twist: अरमान को नीचा दिखाएगी दादीसा, अभिरा के उड़ जाएंगे तोते

Kumar Sarash

दादीसा चलेगी चाल

अरमान को नीच दिखाने के लिए दादीसा अपकमिंग एपिसोड में चाल चलने वाली है।

Credit: instagram

रोहित को देगी कुर्सी

दादीसा अरमान की कुर्सी रोहित को दे देगी। इस चीज से अरमान का दिल टूट जाएगा। हालांकि वो कुछ नहीं बोलेगा।

Credit: instagram

अरमान का टूटेगा दिल

ये सब देख अरमान ऑफिस से चुपचाप निकल जाएगा।

Credit: instagram

अरमान और अभिरा का रोमांस

अपकमिंग एपिसोड में अरमान, अभिरा को किस करने वाली हैं।

Credit: instagram

अरमान पर लुटाएगी प्यार

अभिरा, अरमान पर दिल खोलकर प्यार लुटाने वाली हैं।

Credit: instagram

अरमान और अभिरा की बढ़ी नजदीकियां

अपकमिंग एपिसोड में अरमान और अभिरा एक दूसरे के काफी करीब आ जाएंगे।

Credit: instagram

अभिरा को लगेगा झटका

दादीसा जो अरमान के साथ करेगी उससे अभिरा को भी जोर का झटका लगेगा।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: JHANAK 25 JULY : झनक को नौकरानी बनाएगी गुरुजी की बीवी, अप्पू दी जाएगी घर से बाहर

ऐसी और स्टोरीज देखें