archana vashisht
Jul 25, 2024
अप्पू दी को लेकर घर में खूब हंगामा होगा । अनिरुद्ध अप्पू को समझाता है कि वह शांत रहे और आर्शी को कुछ ना कहे।
Credit: Star-Plus
वहीं बॉस हाउस में सभी अप्पू दी को भला-बुरा कहते हैं। अप्पू दी झनक को याद करती है और वह अनिरुद्ध को कहती है कि इन सबकी वजह से झनक घर से दूर गई है।
Credit: Star-Plus
झनक गुरुजी के घर में ही रहेगी और गुरुजी उसे दिन रात डांस सिखाएंगे।
Credit: Star-Plus
वहीं गुरुजी की बीवी झनक को रसोई का काम करने के लिए कहती है।
Credit: Star-Plus
वहीं गुरुजी की पत्नी झनक से कहती है कि वह गुरुजी पर डोरे डाल रही है। झनक को इस बात पर गुस्सा आ जाता है।
Credit: Star-Plus
वहीं अर्शी और झनक का मुंबई में आमना-सामना होगा । सेमीफिनाले में दोनों की बीच कड़ा मुकाबला होगा।
Credit: Star-Plus
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स