Aug 22, 2024

YRKKH Maha Twist: अरमान निकलेगा रूही के बच्चे का बाप!! जमकर होगा बवाल

Kumar Sarash

एक्साइटेड हैं अरमान

अरमान अपनी शादी के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। इस बात की खुशी उसके चेहरे पर साफ दिखाई दे रही है।

Credit: instagram

अरमान के भाई-बहन करेंगे ये काम

भाई बहन अरमान को एक से बढ़कर एक टिप्स देने वाले हैं।

Credit: instagram

गायब होगा रिंग

दादीसा अभिरा को अरमान की सगाई की रिंग संभालने के लिए देती है, जो कि चोरी हो जाती है।

Credit: instagram

फूट फूटकर रोएंगी अभिरा

इस चीज से अभिरा का दिल टूट जाएगा।

Credit: instagram

अरमान करेगा ये काम

अरमान, अभिरा को शांत करवाएगा और उसपर प्यार लुटाने वाला है।

Credit: instagram

रूही चलेगा चाल

बता दें कि सगाई वाली रिंग रूही गायब कर देती है।

Credit: instagram

रूही करेगी धमाका

इसके अलावा रूही ये बताएगी कि वो प्रेग्नेंट हो गई हैं और अरमान उसके बच्चे का बाप है।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: ​सुधांशु पांडे के करियर की बड़ी सारथी थी पत्नी मोना, एक मुलाकात ने बना दिया जीवनभर का सहारा​