​​सुधांशु पांडे के करियर की बड़ी सारथी थी पत्नी मोना, एक मुलाकात ने बना दिया जीवनभर का सहारा ​

archana vashisht

Aug 22, 2024

सुधांशु पांडे का जन्मदिन

आज टीवी एक्टर सुधांशु पांडे का जन्मदिन है, टीवी के किंग 50 साल के हो गए हैं।

Credit: Social-Media

सुधांशु पांडे की जीवनसाथी

एक्टर सुधांशु पांडे की जीवनसाथी का नाम मोना है। दोनों की शादी को 28 साल से ज्यादा का समय हो गया है। इनका रिश्ता आज भी उतना ही मजबूत है।

Credit: Social-Media

ऐसे हुई पहली मुलाकात

सुधांशु और मोना की पहली मुलाकात मॉडलिंग एजेंसी में हुई थी। जहां मोना एजेंसी में काम करती थी और सुधांशु वहाँ मॉडलिंग करते थे। यहाँ सुधांशु की दोस्ती मोना से हो गई।

Credit: Social-Media

सुधांशु की थी गर्लफ्रेंड

जब वह पहली बार मोना से मिले थे उस समय रिलेशनशिप में थे। मोना से मुलाकात के बाद इनकी दोस्ती हुई जो धीरे-धीरे प्यार में बदलती चली गई।

Credit: Social-Media

मोना ने दिलाया काम

सुधांशु ने बताया कि उनके स्ट्रगल के दिनों में मोना ने उनकी बहुत मदद की और शुरुआत में कई जगह से काम दिलाया।

Credit: Social-Media

22 साल में कर लिया ब्याह

सुधांशु मोना के प्यार में इस कदर दीवाने थे कि करियर के पीक पर उन्होंने शादी कर ली। सुधांशु और मोना की शादी से दोनों का परिवार बहुत खुश था।

Credit: Social-Media

दो बेटे

सुधांशु और मोना के दो बेटे हैं। दोनों ही बेटे एक्टिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं।

Credit: Social-Media

वन वुमन मेन हैं सुधांशु

सुधांशु पांडे की शादी को 28 साल हो गए हैं, आज भी दोनों का रिश्ता बखूबी चल रहा है। सुधांशु और मोना एक-दूजे के साथ लॉयल हैं।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​JHANAK BIG TWIST: अनिरुद्ध के बच्चे की मां बनेगी झनक, सबको लगा 440 वॉल्ट का झटका​

ऐसी और स्टोरीज देखें