टाइम्स नाउ नवभारत
May 4, 2023
रूही अबीर और अभिमन्यु को एक साथ देखकर परेशान हो जाती है। वह गुस्से में कैंप में तबाही मचा देती है।
Credit: yrkkh
रुही गुस्से में अबीर का टेंट तोड़ देती है और कैंप का सारा सामान तहस नहस करते हुए कहती है कि ये सब उसने किया है।
Credit: yrkkh
रूही की इस हरकत को देखकर लोग आरोही को ताने देंगे कि वो कैसी मां है। लोग बोलेंगे कि आरोही अपनी बेटी को बिगाड़ रही है।
Credit: yrkkh
अक्षरा अपनी बहन का साथ देगी वह सभी को कहती है कि इसमें आरोही की गलती नहीं है बच्चे गुस्से में ऐसा कर देते हैं।
Credit: yrkkh
अभिमन्यु रूही से माफी मांगेगा। उसे अपनी गलती का एहसास होगा कि उसने अपनी बेटी के साथ गलत किया है।
Credit: yrkkh
मंजरी कैंप में चली जाती है। वहीं वह अभिमन्यु आरोही की बात सुन लेती है।
Credit: yrkkh
आरोही अभिमन्यु से कहती है कि तुम्हे अबीर और रूही में से किसी एक को चुनना होगा। मंजरी दोनों की यह बातें सुन लेती है।
Credit: yrkkh
मंजरी गुस्से में कैंप से निकल जाती है और गोयंका हाउस पहुंच जाएगी। जहां जमकर हंगामा होगा।
Credit: yrkkh
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स