टाइम्स नाउ नवभारत
May 4, 2023
माया अनुज को अहमदाबाद जाने से रोकना चाहती है। वह अनुज के सामने अपने प्यार का इजहार करेगी।
Credit: star-plus
अनुज माया को करारा जवाब देता है कि उसकी लाइफ में सिर्फ दो ही लड़कियां हैं, जो छोटी और अनुपमा हैं। उनके अलावा वो कभी किसी से प्यार नहीं कर सकता।
Credit: star-plus
अनुज के जवाब के बाद माया एक रात का खेल रचेगी। वो अनुज के अहमदाबाद जाने से पहले उसके करीब आने की कोशिश करेगी।
Credit: star-plus
उधर अनुपमा के घर पर माहौल गंभीर है। भैरवी के पिता बीमार हो जाते हैं और अनुपमा को भैरवी की जिम्मेदारी दे देते हैं।
Credit: star-plus
भैरवी के पिता की मौत हो जाती है। इस खबर को सुनकर अनुपमा को बहुत बुरा लगता है और वह भैरवी को लेकर चिंतित हो जाती है।
Credit: star-plus
अनुपमा की मां कांता बेन अनुपमा को समझाती है कि वह हिम्मत से काम ले और जल्दबाजी में कोई फैसला लेने से बचें।
Credit: star-plus
बरखा पाखी के खिलाफ अधिक के कान भर देती है। अधिक बरखा की बातों में आकर पाखी के साथ बहस कर लेगा।
Credit: star-plus
पाखी अनुपमा और अनुज के घर आने की तैयारी करेगी। वह बरखा से कहेगी की सीता राम वापस आ रहे हैं।
Credit: star-plus
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स