​ANUPAMA 7 TWISTS: माया की चाल में उलझेगा अनुज, अनुपमा की जिंदगी में आएगा भूचाल​

टाइम्स नाउ नवभारत

May 4, 2023

​माया की चाल

माया अनुज को अहमदाबाद जाने से रोकना चाहती है। वह अनुज के सामने अपने प्यार का इजहार करेगी।

Credit: star-plus

​अनुज का करारा जवाब ​

अनुज माया को करारा जवाब देता है कि उसकी लाइफ में सिर्फ दो ही लड़कियां हैं, जो छोटी और अनुपमा हैं। उनके अलावा वो कभी किसी से प्यार नहीं कर सकता।

Credit: star-plus

​माया का एक रात का खेल ​

अनुज के जवाब के बाद माया एक रात का खेल रचेगी। वो अनुज के अहमदाबाद जाने से पहले उसके करीब आने की कोशिश करेगी।

Credit: star-plus

​अनुपमा पर आई जिम्मेदारी

उधर अनुपमा के घर पर माहौल गंभीर है। भैरवी के पिता बीमार हो जाते हैं और अनुपमा को भैरवी की जिम्मेदारी दे देते हैं।

Credit: star-plus

​भैरवी के पिता की होगी मौत​

भैरवी के पिता की मौत हो जाती है। इस खबर को सुनकर अनुपमा को बहुत बुरा लगता है और वह भैरवी को लेकर चिंतित हो जाती है।

Credit: star-plus

अनुपमा की मां का सुझाव

अनुपमा की मां कांता बेन अनुपमा को समझाती है कि वह हिम्मत से काम ले और जल्दबाजी में कोई फैसला लेने से बचें।

Credit: star-plus

​अधिक-पाखी में बहस

बरखा पाखी के खिलाफ अधिक के कान भर देती है। अधिक बरखा की बातों में आकर पाखी के साथ बहस कर लेगा।

Credit: star-plus

​अनुज-अनुपमा के आने की तैयारी करेगी पाखी

पाखी अनुपमा और अनुज के घर आने की तैयारी करेगी। वह बरखा से कहेगी की सीता राम वापस आ रहे हैं।

Credit: star-plus

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सेल्फी लेने पर पब्लिक में इन स्टार्स ने खोया आपा, किसी ने मारा धक्का तो किसी ने तोड़ा फोन

ऐसी और स्टोरीज देखें