टाइम्स नाउ नवभारत
Jun 27, 2023
पिछले शो में दिखाया गया कि किस तरह मंजरी अक्षरा को अभिमन्यु के साथ एक होने की बात कहती है और अबीर को वापस लेने के लिए लड़ती है।
Credit: Star-Plus
मंजरी अभिमन्यु से कहती है कि अबीर तेरा बेटा है तू उसे किसी और से नहीं बांट सकता उसे पाने के लिए लड़ना होगा।
Credit: Star-Plus
मंजरी अभिमन्यु से कहती है कि मुझे आज भी लगता है तुम दोनों साथ हो सकते हो, तभी अभिमन्यु कहता है कि इन सब के चक्कर में मैं अपना बेटा भी खो सकता हूँ ।
Credit: Star-Plus
मंजरी के हंगामे के बाद अक्षरा परेशान हो जाती है। तभी बड़े पापा उसे समझाते हैं कि अबीर पर तेरा और अभिनव जी का हक है उसे कोई नहीं छिन सकता।
Credit: Star-Plus
अबीर को सपना आता है कि अभिनव को पता चल गया है कि अबीर को सब पता है और वह घर छोड़कर जाने का फैसला करता है।
Credit: Star-Plus
सपने में अबीर देखता है कि अभिनव एक चिट्ठी लिखकर जाता है कि वह इस घर से जा रहा है और कभी नहीं आएगा।
Credit: Star-Plus
अबीर अभिनव से कहेगा कि मैं जनता हूँ कि आप मेरे असली पापा नहीं हो लेकिन मैं आपसे बहुत प्यार करता हूँ प्लीज़ मुझे कभी छोड़कर मत जाना ।
Credit: Star-Plus
ये सब सपने में देखकर अबीर परेशान हो जाता है और वह भागकर अपने पापा को ढूँढता है।
Credit: Star-Plus
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स