​YRKKH TWIST: घर छोड़कर चला जाएगा अभिनव!!! मंजरी करेगी जमकर तमाशा ​

टाइम्स नाउ नवभारत

Jun 27, 2023

​अबीर की कस्टडी ​

पिछले शो में दिखाया गया कि किस तरह मंजरी अक्षरा को अभिमन्यु के साथ एक होने की बात कहती है और अबीर को वापस लेने के लिए लड़ती है।

Credit: Star-Plus

​अभिमन्यु को भड़काएगी मंजरी ​

मंजरी अभिमन्यु से कहती है कि अबीर तेरा बेटा है तू उसे किसी और से नहीं बांट सकता उसे पाने के लिए लड़ना होगा।

Credit: Star-Plus

​अक्षरा अभि को साथ करने की कोशिश ​

मंजरी अभिमन्यु से कहती है कि मुझे आज भी लगता है तुम दोनों साथ हो सकते हो, तभी अभिमन्यु कहता है कि इन सब के चक्कर में मैं अपना बेटा भी खो सकता हूँ ।

Credit: Star-Plus

​अक्षरा की बढ़ी चिंता ​

मंजरी के हंगामे के बाद अक्षरा परेशान हो जाती है। तभी बड़े पापा उसे समझाते हैं कि अबीर पर तेरा और अभिनव जी का हक है उसे कोई नहीं छिन सकता।

Credit: Star-Plus

​अबीर को आया सपना ​

अबीर को सपना आता है कि अभिनव को पता चल गया है कि अबीर को सब पता है और वह घर छोड़कर जाने का फैसला करता है।

Credit: Star-Plus

​अभिनव ने लिखी चिट्ठी ​

सपने में अबीर देखता है कि अभिनव एक चिट्ठी लिखकर जाता है कि वह इस घर से जा रहा है और कभी नहीं आएगा।

Credit: Star-Plus

​अभिनव के पैरों तले खिसकी जमीन​

अबीर अभिनव से कहेगा कि मैं जनता हूँ कि आप मेरे असली पापा नहीं हो लेकिन मैं आपसे बहुत प्यार करता हूँ प्लीज़ मुझे कभी छोड़कर मत जाना ।

Credit: Star-Plus

​अबीर होगा परेशान ​

ये सब सपने में देखकर अबीर परेशान हो जाता है और वह भागकर अपने पापा को ढूँढता है।

Credit: Star-Plus

बिग बॉस ओटीटी 2न में हुआ हंगामा

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अनुपमा के किरदार से बोर हुईं रुपाली गांगुली, थक कर जा पहुंची मॉरिशस

ऐसी और स्टोरीज देखें