टाइम्स नाउ नवभारत
Jun 23, 2023
कायरव और मुस्कान की शादी के बीच अभिमन्यु अक्षरा से बात करने के लिए कहता है।
Credit: Star-Plus
अक्षरा और अभिमन्यु सबसे छिपकर बाहर बात करने जाएँगे। अभिमन्यु अक्षरा से कहता है कि अब समय आ गया जूनियर को सच बता देना चाहिए ।
Credit: Star-Plus
तभी अभिनव अक्षरा और अभिमन्यु की बात सुन लेता है । दोनों की बातें सुनकर अभिनव के पैरो तले जमीन खिसक जाती है।
Credit: Star-Plus
अभिनव को शादी में उदास देखकर अक्षरा उससे सवाल करती है कि क्या बात है अभिनव जी, जितनी भी बड़ी बात हो आप बता दीजिए मैं सब सम्भाल लूँगी।
Credit: Star-Plus
तभी अभिनव कहता है कि अक्षरा अब समय आ गया है अबीर को उसके असली बाप का सच पता चलना चाहिए।
Credit: Star-Plus
मंजरी अभिमन्यु से कहती है कि तुझे यहाँ एक महीना हो गया अभी तक तो अबीर को अपने असली बाप का सच पता होना चाहिए था।
Credit: Star-Plus
अभिमन्यु कहता है कि मां मैं अक्षरा और अभिनव जी तीनों मिलकर अबीर को ये सच बताने वाले हैं।
Credit: Star-Plus
आगे शो में धांसू ट्विस्ट आने वाला है जब तीनों अबीर को ये सच बताएँगे तो कहानी ज़बरदस्त मोड़ लेगी।
Credit: Star-Plus
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स