​YRKKH 5 TWIST : अबीर को सच बताने का लेंगे फैसला, अभिनव के पैरों तले खिसकेगी जमीन ​

टाइम्स नाउ नवभारत

Jun 23, 2023

​अक्षरा और अभिमन्यु की बात ​

कायरव और मुस्कान की शादी के बीच अभिमन्यु अक्षरा से बात करने के लिए कहता है।

Credit: Star-Plus

​सबसे छिपकर गए अक्षु-अभि ​

अक्षरा और अभिमन्यु सबसे छिपकर बाहर बात करने जाएँगे। अभिमन्यु अक्षरा से कहता है कि अब समय आ गया जूनियर को सच बता देना चाहिए ।

Credit: Star-Plus

​अभिनव सुन लेगा बात ​

तभी अभिनव अक्षरा और अभिमन्यु की बात सुन लेता है । दोनों की बातें सुनकर अभिनव के पैरो तले जमीन खिसक जाती है।

Credit: Star-Plus

​उदास होगा अभिनव ​

अभिनव को शादी में उदास देखकर अक्षरा उससे सवाल करती है कि क्या बात है अभिनव जी, जितनी भी बड़ी बात हो आप बता दीजिए मैं सब सम्भाल लूँगी।

Credit: Star-Plus

​अबीर को लेकर करेगा खुलासा​

तभी अभिनव कहता है कि अक्षरा अब समय आ गया है अबीर को उसके असली बाप का सच पता चलना चाहिए।

Credit: Star-Plus

​मंजरी भी करेगी सच बताने की जिद ​

मंजरी अभिमन्यु से कहती है कि तुझे यहाँ एक महीना हो गया अभी तक तो अबीर को अपने असली बाप का सच पता होना चाहिए था।

Credit: Star-Plus

बिग बॉस में मनीष पॉल

​अभिमन्यु कहेगा ये बात ​

अभिमन्यु कहता है कि मां मैं अक्षरा और अभिनव जी तीनों मिलकर अबीर को ये सच बताने वाले हैं।

Credit: Star-Plus

​शो में आएगा धांसू ट्विस्ट ​

आगे शो में धांसू ट्विस्ट आने वाला है जब तीनों अबीर को ये सच बताएँगे तो कहानी ज़बरदस्त मोड़ लेगी।

Credit: Star-Plus

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: TRP: अनुपमा ने फिर मारी बाजी, गुम है और ये रिश्ता में देखने को मिली कांटे की टक्कर

ऐसी और स्टोरीज देखें