YRKKH Twist: अरमान और अपने रिश्ते का सच उगलेगी रूही, अभिरा को मिलेगी सबसे बड़ी खुशी
ashna malik
अरमान संग मस्ती करेगी अभिरा
भांग के नशे में अभिरा खुद को ट्रैंपोलिन पर उछलेगी ही, साथ ही अरमान को भी ऐसा करने पर मजबूर करेगी। इससे अरमान को भी खुशी मिलेगी।
Credit: instagram
चारू खड़ी करेगी नई परेशानी
चारू को पता चल जाएगा कि देव शादीशुदा है। ऐसे में वह होली पार्टी में टेंट को किक करती है, जो कि अभिरा और रूही पर गिर जाता है।
Credit: instagram
अभिरा को बचाएगा अरमान
टेंट अभिरा पर गिरे, इससे पहले ही अरमान उसे वहां से ले जाता है। वहीं मनीष आकर रूही को बचाते हैं। लेकिन अरमान और अभिरा को साथ देख रूही को अच्छा नहीं लगता।
Credit: instagram
रूही को मनाएगी अभिरा
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में रूही टेबल के नीचे उदास बैठी होती है। लेकिन तभी वहां पर अभिरा जलेबी लेकर आती है और उसे मनाने की कोशिश करती है।
Credit: instagram
अभिरा को मिलेगी सबसे बड़ी खुशी
अभिरा को माधव अपनी बेटी बोलता है, जिससे अभिरा भावुक हो जाती है। माधव खुद भी अभिरा को पापा बोलने के लिए कहता है, जिससे उसकी खुशी सातवें आसमान पर होती है।
Credit: instagram
सारा सच उगलेगी अभिरा
अभिरा भांग के नशे में रूही को बता देती है कि उसके और अरमान के बीच कभी प्यार नहीं हो सकता। उन दोनों की शादी महज डील है।
Credit: instagram
अभिरा के कहने पर रूही भी परिवार को सारा सच बता देती है। वह टेबल पर खड़े होकर ऐलान करती है कि रोहित से पहले उसकी जिंदगी में अरमान था।