YRRKH 5 TWIST: अबीर के लिए पागल होगी अक्षरा, पहुंच जाएगी बिरला हाउस

TNN Entertainment Desk

Jul 6, 2023

​अबीर को पता चला सच ​

अक्षरा और अभिनव दोनों अबीर को उसके असली पापा का सच बताते हैं। जिसे सुनकर अबीर को बहुत गुस्सा आता है।

Credit: Star-Plus

​रुही ने मारा ताना ​

जब अभिमन्यु रुही को बताता है कि मैं अबीर का असली पापा हूँ तब रुही कहती है कि अबीर यहाँ आ गया तो कभी खुश रह पाएगा।

Credit: Star-Plus

​मंजरी करेगी तमाशा ​

उधर मंजरी बार-बार अभिमन्यु से कहती है अबीर को जल्दी से घर ले आ कहीं गोयनका परिवार कोई गड़बड़ी न कर दे।

Credit: Star-Plus

​मां को समझाएगा अभि ​

अभिमन्यु अपनी मां को समझता है और कहता है कि अक्षरा अपने बेटे से अलग हो रही है। उसे अभी समय लगेगा।

Credit: Star-Plus

नागिन 6 होगा बंद

​अबीर आया बिरला हाउस ​

इसी बीच अबीर बिरला हाउस आ जाता है सभी उसका खुशी से स्वागत करते हैं।

Credit: Star-Plus

​हॉस्पिटल गया अबीर ​

आगे एपिसोड में दिखाया जाएगा कि खाना खाते हुए अबीर को हिचकी आती है और वह बहुत देर तक बंद नहीं होती। सारा परिवार परेशान होकर हॉस्पिटल जाता है।

Credit: Star-Plus

​अक्षरा आएगी पीछे-पीछे ​

अपने बेटे को दूर कर अक्षरा भी चैन से नहीं रह पाएगी वह अबीर से मिलने बिरला हाउस चली जाएगी।

Credit: Star-Plus

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: रणवीर सिंह ने रणबीर कपूर की रिजेक्ट की गई इन फिल्मों से चमकाया अपना करियर

ऐसी और स्टोरीज देखें