Jun 25, 2023

करिश्मा कपूर कभी थीं बड़ी स्टार, इस वजह से फिल्मों से बना ली दूरी

टाइम्स नाउ नवभारत

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर 90 के दौर में बहुत चर्चित थीं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

गोविंदा, शाहरुख और सलमान खान के साथ उन्होंने तब खूब बढ़िया काम किया।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

हालांकि, साल 2000 के बाद वह फिल्मों से दूरी बनाते हुए नजर आईं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

अदाकारा ने यह कदम परिवार और निजी कारणों के चलते लिया था।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

उनके मुताबिक, "बच्चों की देखभाल के लिए मैं फिल्में करना बंद किया।"

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

करिश्मा के दो बच्चे हैं, जिनका नाम समायरा और कियान है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

वैसे, वह लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं और इसे एन्जॉय करती हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

उन्होंने बताया था- मैं थक गई थी और परिवार का ख्याल रखना ज्यादा जरूरी था।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

उन्होंने तब एक इंटरव्यू में कहा था, "मुझे सुर्खियों से दूर रहने में मजा आया।"

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जितना न होगा आपका सैलरी पैकेज, उतना ज्यादा महीने में रेंट दे देती है यह हसीना

ऐसी और स्टोरीज देखें