Jun 25, 2023

जितना न होगा आपका सैलरी पैकेज, उतना ज्यादा महीने में रेंट दे देती है यह हसीना

टाइम्स नाउ नवभारत

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनॉन मुंबई में किराए पर रहती हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

अदाकारा का यह डुपलेक्स शहर के अंधेरी इलाके में है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

यह प्रॉपर्टी असल में सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

उन्होंने सेनॉन को इसे साल 2021 में इसे रेंट पर दिया था।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

डुपलेक्स घर के लिए वह रेंट चुकाती हैं, जबकि सिक्योरिटी भी दी थी।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

सेनॉन 10 लाख रुपए प्रति माह इसके लिए किराया देती हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

बिग बी के इस डुपलेक्स की कीमत 21 करोड़ बताई जाती है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

यह रकम उतनी है, जितना बहुत लोगों का सालाना सैलरी पैकेज नहीं होगा।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

सेनॉन की नेटवर्थ 38 करोड़ है, जबकि वह एक फिल्म के लिए तीन-चार करोड़ फीस लेती हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: फिल्मों के अलावा और कहां से कमाते हैं प्रभास?

ऐसी और स्टोरीज देखें