​हीरोइन के पीछे चाकू लेकर दौड़ पड़े थे संजू बाबा, नशे की हालत में खो बैठे आपा

माधव शर्मा

Jun 28, 2023

पद्मिनी ने दिला दिया था गुस्सा

पद्मिनी ने शूटिंग के दौरान संजय दत्त को कुछ ऐसा कह दिया था, जिससे संजय काफी गुस्सा हो गए।

Credit: Instagram

चाकू लेकर दौड़े संजय

जिसके बाद संजय दत्त एक चाकू हाथ में लेकर एक्ट्रेस के पीछे दौड़ने लगे थे, जिसके बाद पद्मिनी चिल्लाने लगी थीं।

Credit: Instagram

घबरा गई थीं पद्मिनी कोल्हापुरी

संजय दत्त का ये रिएक्शन देखने के बाद पद्मिनी कोल्हापुरी भी घबरा गई थीं।

Credit: Instagram

डर गए थे डायरेक्टर

संजय दत्त का ये रिएक्शन देख फिल्म के डायरेक्टर भी खबरा गए थे।

Credit: Instagram

संजय दत्त को ईलाज के लिए भेजा

इस घटना के बाद संजय दत्त को इलाज के लिए उनके पिता ने जर्मनी भेज दिया था।

Credit: Instagram

नशे की हालत में थे संजय दत्त

कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उस समय संजय दत्त नशे की हालत में थे।

Credit: Instagram

विवादों में रहते हैं संजय दत्त

संजय दत्त अक्सर किसी ना किसी विवाद से घिरे रहते हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​YRKKH 5 TWIST: अबीर के सवालों से घिरे अक्षरा-अभिनव, कोर्ट कस्टडी की बताई बात​

ऐसी और स्टोरीज देखें