​YRKKH 5 TWIST: अबीर के सवालों से घिरे अक्षरा-अभिनव, कोर्ट कस्टडी की बताई बात ​

टाइम्स नाउ नवभारत

Jun 28, 2023

​मंजरी-अभिमन्यु गए वापस ​

शो की शुरुआत में दिखाया जाएगा कि मंजरी और अभिमन्यु वापस उदयपुर जाने के लिए अपना बैग पैक करते हैं।

Credit: Star-Plus

​अबीर कहेगा रुकने की बात ​

अबीर अभिमन्यु से कहता है कि आप अभी मत जाओ कुछ दिन और रुक जाओ। अभिमन्यु कहता है कि उसे जरूरी काम है वह वापस आ जाएगा।

Credit: Star-Plus

​अबीर ने पूछा असली पापा का सच ​

अबीर अक्षरा-अभिनव से कहता है कि मुझे पता है मेरे असली पापा शादी में आए थे। मैंने उन्हें ढूंढा भी था।

Credit: Star-Plus

​सवालों के घेरे में अक्षरा-अभिनव ​

अबीर अक्षरा और अभिनव से एक के बाद एक सवाल पूछता है। वह अपने असली पापा के बारे में जानने के लिए बेताब नज़र आता है।

Credit: Star-Plus

​अबीर को पता चली कोर्ट कस्टडी की बात ​

तभी अक्षरा अबीर को बताती है कि आपके असली पापा आपकी कस्टडी चाहते हैं। वह आपको अपने साथ रखना चाहते हैं।

Credit: Star-Plus

​अबीर ने सुनाया अपना फैसला ​

अबीर कहता है कि कोई मुझसे पूछेगा कि मुझे किस के साथ रहना है तो मैं अपने मम्मी- पापा का नाम लूँगा।

Credit: Star-Plus

​मंजरी ने माँगी माफी​

मंजरी जाते-जाते अभिनव से माफ़ी माँगती है और कहती है जो भी मैंने कहा उसके लिए माफ कर दो।

Credit: Star-Plus

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: एक्टिंग की आड़ में इन सितारों ने को-एक्टर को जड़ा तमाचा, निकल गए आंसू

ऐसी और स्टोरीज देखें