Rahul Sharma
Nov 16, 2023
सलमान खान स्टारर फिल्म टाइगर 3 दिवाली के मौके पर रिलीज हुई है। फिल्म से ताबड़तोड़ कमाई की उम्मीद थी लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पानी मांगती दिख रही है।
Credit: Movie-Posters/Instagram
सलमान की किसी का भाई किसी की जान बॉक्स ऑफिस पर पहले वीकेंड में ही फ्लॉप साबित हो गई थी।
Credit: Movie-Posters/Instagram
रेस 3 ने बॉबी देओल का करियर तो रिवाइव कर दिया लेकिन फिल्म फ्लॉप साबित हुई।
Credit: Movie-Posters/Instagram
आयुष शर्मा की इस फिल्म में सलमान ने एक्सटेंडेड कैमियो किया था लेकिन उससे भी अंतिम को कोई फायदा नहीं हुआ।
Credit: Movie-Posters/Instagram
ओटीटी पर रिलीज हुई राधे को दर्शकों ने बहुत क्रिटिसाइज किया था।
Credit: Movie-Posters/Instagram
सलमान खान की दबंग 3 भी बॉक्स ऑफिस पर पानी मांगती दिखाई दी थी।
Credit: Movie-Posters/Instagram
सलमान खान की भारत से निर्माताओं को बहुत सारी उम्मीदें थीं लेकिन यह मूवी सिनेममाघर में ताबड़तोड़ कमाई नहीं कर पायी।
Credit: Movie-Posters/Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स