By: माधव शर्मा

TV पर दमदार वापसी करेंगी ये एक्ट्रेस, दिखेगा गोपी बहू का नया अवतार

Jan 16, 2023

देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee)

गोपी बहू के नाम से मशहूर टीवी एक्ट्रेस देवोलीना, एकता कपूर के टीवी सीरियल के साथ वापसी कर सकती हैं, यह टीवी सीरियल ZEE TV पर आएगा।

Credit: Times Now Digital

रीम शेख (Reem Shaikh)

टीवी एक्ट्रेस रीम शेख फना- इश्त में मरजावां सीरियल के साथ वापसी करने वाली हैं। इस सीरियल में करण कुंद्रा भी लीड रोल में नजर आएंगे।

Credit: Times Now Digital

ईशा सिंह (Eisha Singh)

ईशा सिंह और कुशाल टंडन एकता कपूर के नए टीवी सीरियल में नजर आने वाले हैं।

Credit: Times Now Digital

श्रेनु पारिख (Shrenu Parikh)

इश्कबाज जैसे सीरियल के लिए मशहूर एक्ट्रेस श्रेनु पारिख ZEE TV के सीरियल मैत्री के साथ टीवी पर वापसी करने वाली हैं।

Credit: Times Now Digital

तनिषा मेहता (Tanisha Mehta)

टीवी एक्ट्रेस तनिषा मेहता ZEE TV के एक नए सीरियल में नजर आने वाली हैं। इस शो का प्रोमो फिलहाल जारी नहीं किया गया है।

Credit: Times Now Digital

देबत्तमा साहा (Debattama Saha)

टीवी एक्ट्रेस देबत्तमा साहा एकता कपूर के ही टीवी सीरियल के साथ छोटे पर्दे पर वापसी करने वाली हैं।

Credit: Times Now Digital

कनिका मान (Kanika Mann)

टीवी एक्ट्रेस कनिका मान, कलर्स के नए टीवी सीरियल 'दुर्गा और चारू' के साथ वापसी करने को तैयार हैं।

Credit: Times Now Digital

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा ने कबूला प्यार! फैंस बोले-इश्क छिपाए नहीं छिपता

ऐसी और स्टोरीज देखें