By: माधव शर्मा

तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा ने कबूला प्यार! फैंस बोले-इश्क छिपाए नहीं छिपता

Jan 16, 2023

एक साथ दिखे तमन्ना और विजय

बीते काफी दिनों से तमन्ना और विजय के रिलेशनशिप की खबरें सुर्खियों में हैं इस बीच दोनों एक साथ नजर आए हैं।

Credit: Times Now Digital

फैंस ने खींची टांग

इस बीच फैंस दोनों की फोटोज पर कमेंट करते हुए कह रहे हैं कि इश्क छुपाए नहीं छिपता।

Credit: Times Now Digital

क्या कबूल किया प्यार?

अभी तक ना ही तमन्ना ने और ना ही विजय ने अपने रिलेशनशिप को लेकर कोई पुष्टि की है।

Credit: Times Now Digital

फैंस को अच्छी लगी जोड़ी

इस बीच सोशल मीडिया यूजर्स के अनुसार तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा एक साथ काफी अच्छे लगते हैं।

Credit: Times Now Digital

तमन्ना भाटिया ने दिखाया जलवा

Elle Awards में तमन्ना भाटिया भी नीली ड्रेस में काफी जबरदस्त लग रही हैं। उनका लुक भी फैंस को पसंद आया है।

Credit: Times Now Digital

विजय वर्मा का जबरदस्त लुक

बॉलीवुड एक्टर विजय वर्मा का Elle Awards में जबरदस्त लुक नजर आ रहा है। फैंस विजय के लुक की काफी तारीफ कर रहे हैं।

Credit: Times Now Digital

साथ मनाया नए साल का जश्न

तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा की नए साल की पार्टी की कुछ फोटोज काफी वायरल हो रही हैं। एक फोटो में तो दोनों किस करते भी दिख रहे हैं।

Credit: Times Now Digital

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सिद्धार्थ का इन एक्ट्रसेस संग जुड़ा था नाम, एक तो है सुपरस्टार की वाइफ

ऐसी और स्टोरीज देखें