​​इन सुपरस्टार्स की बेटी ने नहीं की बड़े घराने में शादी, प्यार की खातिर मारी ऐशो-आराम को लात

प्रियंका झा

Nov 4, 2023

इरा खान

इरा खान अपने मंगेतर नुपुर शिखरे से शादी करने वाली हैं। इरा की शादी का प्री -वेडिंग फंक्शन शुरू हो गया है।

Credit: instagram

ट्विंकल खन्ना

ट्विंकल खन्ना सुपरस्टार राजेश खन्ना की बेटी हैं। एक्ट्रेस ने अक्षय कुमार से शादी की है।

Credit: instagram

Ali merchant marriage

सोहा अली खान

सोहा अली खान शर्मिला टैगोर की बेटी हैं। एक्ट्रेस ने कुणाल खेमू से शादी की है। कुणाल किसी राजघराने से तालुक नहीं रखते हैं।

Credit: instagram

अलाना पांडे

अनन्या पांडे की कजन अलाया ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड इवोर मैकक्रे से शादी कर ली है।इवोर अमेरिकन फिल्म डायरेक्टर और फोटोग्राफ हैं। ​

Credit: instagram

आलिया कश्यप

अनुराग कश्यप की बेटी आलिया ने अपने बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे से इसी साल अगस्त महीने में सगाई की थी।

Credit: instagram

कौन हैं नुपुर शिखरे

नुपुर पेशे से सेलिब्रिटी जिम ट्रेनर हैं। नुपुर और इरा लंबे समय से एक- दूसरे को डेट कर रहे हैं।

Credit: instagram

कब होगी इरा- नुपुर की शादी

इरा और नुपुर अगले साल 3 जनवरी को शादी करेंगे। कपल अक्सर साथ में स्पॉट होता है।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इन स्टार्स की फिल्म पर फूटी कौड़ी नहीं खर्च करते लोग, थिएटर वाले भी दूर से जोड़ते हैं हाथ

ऐसी और स्टोरीज देखें