​कंपैरिजन के चक्कर में बर्बाद हुआ इन हसीनाओं का करियर, निर्माताओं ने भी नहीं दिया भाव

प्रियंका झा

Jul 28, 2023

जरीन खान

जरीन खान की तुलना कैटरीना कैफ से होती हैं। एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा था कि इस वजह से मेकर्स ने मुझे मौका नहीं दिया।

Credit: instagram

स्नेहा उल्लाल

स्नेहा उल्लाल सलमान खान की फिल्म लकी में नजर आई थीं। एक्ट्रेस की तुलना ऐश्वर्या राय से होती थीं।

Credit: instagram

Fahmaan Bollywood Entry

जूही और माधुरी दीक्षित

जूही और माधुरी के बीच भी अक्सर तुलना होती थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों के बीच कोल्ड वॉर चलता था। लेकिन दोनों ने इन खबरों को हमेशा अफवाह बताया है।

Credit: instagram

श्रीदेवी और दिव्या भारती

श्रीदेवी और दिव्या भारती में काफी तुलना होती थीं। दोनों अपने समय की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक थीं।

Credit: instagram

करिश्मा और रवीना टंडन

करिश्मा और रवीना का छत्तीस का आकंड़ा चलता था। इसका असर इन दोनों के करियर पर भी पड़ा।

Credit: instagram

रवीना टंडन और ट्विंकल खन्ना

रवीना टंडन और ट्विंकल खन्ना के बीच अक्सर कंपैरिजन होता था। दोनों एक्ट्रेसेस के बीच हमेशा अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली।

Credit: instagram

सेलेस्टी बैरागी

सेलेस्टी बैरागी आलिया भट्ट जैसी दिखती हैं। एक्ट्रेस हाल ही में स्टार प्लस शो रज्जो में नजर आई थीं। ये शो दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आया।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​​मजबूरी में इन 8 सितारों ने किया अपने को स्टार को Kiss, बाद में महसूस हुई थी शर्मिंदगी

ऐसी और स्टोरीज देखें