प्रियंका झा
Mar 16, 2023
शिवांगी जोशी और जैन इमाम की जोड़ी पहली बार साथ में काम कर रही हैं। दोनों बेकाबू में दिखाई देंगे।
Credit: social-media
चाशनी शो में सई केतन राव और अमनदीप संधू की जोड़ी बनने वाली हैं। शो की कहानी दो बहनों पर आधारित है।
Credit: social-media
शालीन भनोट और ईशा सिंह बेकाबू में साथ नजर आएंगे। कलर्स टीवी ने शो का प्रोमो रिलीज कर दिया है।
Credit: social-media
सना सैयद और पारस कलनावत साथ में कुंडली भाग्य में नजर आने वाले हैं। शो में लीप आने के बाद ये ये नई जोड़ी साथ में दिखाई देगी।
Credit: social-media
विशाल आदित्य सिंह की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। विशाल और जेनिफर जल्द सोनी टीवी के शो में साथ में नजर आएंगे।
Credit: social-media
जय भानुशाली और टीना दत्ता की जोड़ी हम रहे ना रहे हम में नजर आएंगी। दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही हैं। शो का प्रोमो आउट हो चुका है।
Credit: social-media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स