प्रियंका झा
Mar 16, 2023
पाखी विराट के सामने सई को इस घर की मेहमान कहती हैं। पाखी की इन बातों को सुनने के बाद भवानी उसे खरी खोटी सुनाएगी।
Credit: social-media
चौहान परिवार में पाखी के ड्रामे से घरवाले तंग आ चुके हैं। पाखी ने भवानी को सबक सीखाने के लिए महिला मोर्चा की महिलाओं को बुलाया।
Credit: social-media
पाखी और भवानी देवी के बीच तकरार देखने को मिल रही है। वो पाखी से कहती हैं कि सई और सवि इस घर का हिस्सा है। ये उन दोनों का भी घर है।
Credit: social-media
भवानी देवी पाखी से कहती हैं कि सई और विराट का कभी तलाक नहीं हुआ है इसीलिए उन दोनों की शादी गैरकानूनी नहीं है। तुम्हारी और विराट की शादी गैर कानूनी है।
Credit: social-media
विराट सई को खुश करने के लिए अपने हाथों से घर का कमरा सजाता है। लेकिन वो इस बात को जानकर दुखी हो जाता है कि सत्या और सवि साथ में काम करेंगे। सई और सत्या को साथ देखकर विराट को होगी जलन।
Credit: social-media
सई नहीं चाहती हैं कि पाखी उसके और विराट के बारे में कुछ गलत सोचे। वो विराट से कहती हैं कि तुम मुझसे दूर रहो।
Credit: social-media
शो में सत्या का अपना पास्ट है। उसे सई को देखकर अपनी पत्नी की याद आती हैं। शो में भले ही दोनों की नोकझोंक चल रही है। लेकिन बाद में दोनों एक- दूसरे को पसंद करने लगेंगे।
Credit: social-media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स