मौत के आगोश में समाए ये 10 सितारे, सूनी हुई घरवालों की होली

Mar 6, 2023

Rahul Sharma

केके

गायक केके 2022 में हार्ट अटैक के चलते इस दुनिया को छोड़कर चले गए थे। उनके यहां इस बार गम की होली होगी।

Credit: Google-com

अरुण बाली

जाने-माने एक्टर अरुण बाली न्यरोमस्कुलर बीमारी से जूझ रहे थे, जिस कारण उनकी मौत हो गई।

Credit: Google-com

तबस्सुम गोविल

जानी-मानी प्रेजेंटर तबस्सुम गोविल 18 नवंबर 2022 को हार्ट अटैक की वजह से इस दुनिया से चली गईं।

Credit: Google-com

विक्रम गोखले

मशहूर मराठी एक्टर विक्रम गोखले ने 26 नवंबर 2022 के दिन अपनी अंतिम सांस ली।

Credit: Google-com

सिद्धू मूसेवाला

गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या 29 मई 2022 के दिन हुई थी। इस बार उनका परिवार भी होली नहीं मनाएगी।

Credit: Google-com

दीपेन भान

एक्टर दीपेन भान ब्रेन हैमरेज की वजह से फैंस को अलविदा कहकर चले गए।

Credit: Google-com

तुनिषा शर्मा

एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर 2022 के दिन आत्महत्या कर ली थी। तुनिषा ने सेट पर ही फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया था।

Credit: Google-com

बप्पी लहरी

गायर और संगीतकार बप्पी लहरी बीते साल सबको पीछे छोड़कर भगवान के पास चले गए।

Credit: Google-com

राजू श्रीवास्तव

एक्टर राजू श्रीवास्तव जिम में एक्सरसाइज कर रहे थे, तभी उन्हें हार्ट अटैक आया और फिर उन्होंने कभी आंखें नहीं खोली।

Credit: Google-com

लता मंगेशकर

गायिका लता मंगेशकर ने 92 साल की उम्र में इस दुनिया से विदाई ली और सबकी आंखों में आंसू देकक चली गई।

Credit: Google-com

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: न खुद की कार है और न ही घर...कंजूस हैं Urfi Javed, बताया क्यों बचाती हैं पैसे

ऐसी और स्टोरीज देखें