Mar 6, 2023
आर्टिस्ट उर्फी जावेद अपने अजब-गजब कॉस्ट्यूम्स के लिए अक्सर सुर्खियों में रहती हैं।
Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो
कभी आइसक्रीम कोन शेप वाली बिकिनी तो किसी मौके पर अपने बालों से वह अपनी ब्रेस्ट को कवर करते दिखी हैं।
Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो
हालांकि, अपने कपड़ों से इतर एक और चीज के लिए भी जानी जाती हैं। वह चीज है- कंजूसी।
Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो
दरअसल, उर्फी जावेद खर्च करने के मामले में थोड़ी बहुत कंजूस हैं।
Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो
यह बात उन्होंने कुछ समय पहले एक टेलीविजन इंटरव्यू के दौरान कबूली थी।
Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो
उन्होंने कहा था- मैं सच में मटीरिलिस्टक नहीं हूं। मुझे फर्क नहीं पड़ता है कि लोग क्या सोचेंगे।
Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो
बकौल उर्फी, "मेरे पास कार नहीं है, घर नहीं...लोग इस पर क्या सोचेंगे, मुझे बिल्कुल फर्क नहीं पड़ता है।"
Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो
वह आगे बोलीं- मैं थोड़ी चीपस्केट भी हूं...मैं कंजूस हूं। आपने कभी मुझे वरसाचे या फिर एल्वी जैसे ब्रांड्स के साथ नहीं देखा होगा।
Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो
उनके मुताबिक, मुझे जो सस्ते में मिल जाता है, ले लेती हूं। बहुत टाइम तक मेरे पास पैसे नहीं थे।
Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो
उन्होंने कहा- अब मेरे दिमाग में रहता है कि पैसे बचाओ। सही चीजों में इन्वेस्ट करो।
Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो
Thanks For Reading!
Find out More