Dec 14, 2023

​​सालार के सामने बिन पानी की मछली की तरह तड़पती दिखेंगी ये 7 साउथ फिल्में ​

archana vashisht

सालार

प्रभास की फिल्म सालार 22 दिसम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Credit: IMDB

देवारा

यश की फिल्म देवारा सालार के बाद रिलीज होने जा रही है।

Credit: IMDB

कांतारा 2

​कांतारा 2 जल्द ही रिलीज होने वाली है सालार की रिलीज के आगे ये फिल्म भी पिछड़ती दिखाई दे रही है। ​

Credit: IMDB

रजनीकान्त की अपकमिंग फिल्म लाल सलाम अगले साल जनवरी में रिलीज होने जा रही है।। सालार के आगे ये फिल्म फीकी पड़ती नजर आ रही है।

Credit: IMDB

सालार में नजर आएंगे यश ?

केजीएफ 3

यश की सुपरहिट मूवी केजीएफ 3 भी रिलीज होने वाली है।

Credit: IMDB

कल्कि 2898

प्रभास की अपकमिंग फिल्म में कल्कि 2898 भी शामिल है। सालार के आगे ये फिल्म भी फीकी पड़ सकती है।

Credit: IMDB

पुष्पा 2

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 भी सालार के आगे घुटने टेक देगी।

Credit: IMDB

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: TRP List Week49: चौथे नंबर पर अटकी 'अनुपमा' की सांस, TMKOC ने मार-मारकर बनाया भर्ता

ऐसी और स्टोरीज देखें