Oct 5, 2023

Anupamaa को लात मारते ही चमकी इन सितारों की किस्मत, आज छाप रहे हैं करोड़ों रुपये​

ashna malik

अनेरी वजानी को 'अनुपमा' के बाद 'खतरों के खिलाड़ी 12' ऑफर हुआ था। उन्होंने शो में अच्छा परफॉर्म भी किया।

Credit: instagram

IND vs AUS LIVE SCORE

पारस कलनावत

पारस कलनावत को 'अनुपमा' से निकलते ही 'झलक दिखला जा 10' में मौका मिला। इसके बाद अब वह 'कुंडली भाग्य' में लीड एक्टर के तौर पर दिख रहे हैं।

Credit: instagram

सागर पारेख

सागर पारेख को लेकर खबर है कि वह 'बिग बॉस 17' में नजर आने वाले हैं। उनकी लोकप्रियता देख उन्हें शो के लिए अप्रोच किया गया है।

Credit: instagram

एकता सरैया

जहां 'अनुपमा' में एकता सरैया को ज्यादा भाव नहीं मिल रहा था। वहीं अब उनके हाथ 'क्योंकि सास मां बहू बेटी होती है' लगा है।

Credit: instagram

छवि पांडे

'अनुपमा' से निकलते ही छवि पांडे के हाथ दंगल का 'पूर्णिमा' शो लगा, जिसमें उन्होंने लीड एक्ट्रेस की भूमिका अदा की।

Credit: instagram

जसवीर कौर

जसवीर कौर के हाथ 'अलीबाबा' सीरियल लगा था, जिसमें उन्होंने मां की भूमिका अदा की थी।

Credit: instagram

रुषद राणा

'अनुपमा' को बाय बाय कहने के बाद रुषद राणा 'कुमकुम भाग्य' में अहम भूमिका अदा करते दिखे।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: एक नंबर की गुस्सैल और घमंडी हैं ये बॉलीवुड हसीनाएं, नहीं देती किसी को भाव

ऐसी और स्टोरीज देखें