Oct 5, 2023
Credit: instagram
पारस कलनावत को 'अनुपमा' से निकलते ही 'झलक दिखला जा 10' में मौका मिला। इसके बाद अब वह 'कुंडली भाग्य' में लीड एक्टर के तौर पर दिख रहे हैं।
सागर पारेख को लेकर खबर है कि वह 'बिग बॉस 17' में नजर आने वाले हैं। उनकी लोकप्रियता देख उन्हें शो के लिए अप्रोच किया गया है।
जहां 'अनुपमा' में एकता सरैया को ज्यादा भाव नहीं मिल रहा था। वहीं अब उनके हाथ 'क्योंकि सास मां बहू बेटी होती है' लगा है।
'अनुपमा' से निकलते ही छवि पांडे के हाथ दंगल का 'पूर्णिमा' शो लगा, जिसमें उन्होंने लीड एक्ट्रेस की भूमिका अदा की।
जसवीर कौर के हाथ 'अलीबाबा' सीरियल लगा था, जिसमें उन्होंने मां की भूमिका अदा की थी।
'अनुपमा' को बाय बाय कहने के बाद रुषद राणा 'कुमकुम भाग्य' में अहम भूमिका अदा करते दिखे।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स