गोरा दिखने के लिए निसा ने कराया स्किन ट्रीटमेंट, चंद सालों में चमका चेहरा

माधव शर्मा

Apr 20, 2023

निसा देवगन का जन्मदिन

आज 20 अप्रैल 2023 को निसा देवगन अपना 20वां जन्मदिन मना रही हैं। अजय देवगन ने बेटी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।

Credit: Instagram

अक्सर होती है ट्रोल

निसा देवगन अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोल होती हैं, उन्हें सर्जरी के चलते आड़े हाथों लिया जाता है।

Credit: Instagram

चमक गया चेहरा

निसा देवगन पर सोशल मीडिया यूजर्स स्किन लाइटनिंग सर्जरी करवाने के आरोप लगाते हैं।

Credit: Instagram

हैरान रह गए फैंस

सोशल मीडिया पर दीवाली के मौके पर जब निसा की फोटोज वायरल हुईं तो उनका चेहरा देखकर फैंस हैरान रह गए।

Credit: Instagram

पहले दिखती थीं ऐसी

निसा देवगन पहले कुछ ऐसी दिखती थीं, उनका ट्रान्सफॉर्मेशन देखकर यूजर्स दंग रह गए थे।

Credit: Instagram

बेटी से गोरी लगती थीं काजोल

पुरानी तस्वीरों में काजोल भी निसा से गोरी लगती थीं, हालांकि अब उनका पूरा हुलिया ही बदल गया है।

Credit: Instagram

ट्रोलर्स के निशाने पर निसा

निसा देवगन अक्सर अपनी हिन्दी स्पीच या रिवीलिंग कपड़ों के चक्कर में ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: YRKKH Twist: नशे में धुत अभिनव उगल देगा अबीर का सच, कहानी में आएगा नया मोड़

ऐसी और स्टोरीज देखें