वहीं नशे में अभिनवअभिमन्यु के सामने अबीर का सारा सच बता देगा। अभिनव अभिमन्यु को कहेगा की वह एक बेटे को उसके बाप से दूर कर रहा है।
Credit: social-media
अक्षरा करेगी दोनों की तलाश
अभिनव और अभिमन्यु को ढूंढने के लिए अक्षरा घर से निकलेगी। वह दोनों को पार्क में बातें करते हुए सुन लेगी।
Credit: social-media
अभिमन्यु के मन में शक
अभिमन्यु अभिनव से सवाल करेगा कि वह अबीर को यूएस क्यों लेकर जा रहे हैं। इस पर अभिनव जवाब देगा की वह एक मरीज को डॉक्टर से दूर नहीं बल्कि एक बेटे को उसके बाप से दूर कर रहा हूं।
Credit: social-media
अक्षरा को लगेगा झटका
दोनों को बातें करता देख अक्षरा को झटका लगेगा। कहीं अभिनव ने अभिमन्यु को अबीर का सारा सच तो नहीं बता दिया है।
Credit: social-media
अभिनव को होगा एहसास
अगले दिन सुबह अभिनव को एहसास होगा कि उसने शराब के नशे में अभिमन्यु को बहुत कुछ बता दिया है। अभिनव अक्षरा के सामने अपनी गलती कबूल करेगा।
Credit: social-media
अक्षरा और अभिनव लेंगे फैसला
अक्षरा और अभिनव दोनों फैसला लेंगे कि वह सारी पुरानी बातों को भूलकर सिर्फ अबीर पर ध्यान देंगे।
Credit: social-media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: Mermaid बनकर तारा ने लगाई पानी में आग, फैंस बोले ये असली जलपरी