Rahul Sharma
Sep 11, 2023
शाहरुख खान ने जब बॉलीवुड में शुरुआत की थी, तब से ही गौरी उन्हें सपोर्ट कर रही हैं और उनका साथ देती आ रही हैं।
Credit: Celeb-Pics
रितेश देशमुख के करियर और परिवार को सपोर्ट करने के लिए जेनेलिया ने अपना करियर दांव पर लगा दिया था।
Credit: Celeb-Pics
अक्षय कुमार को बॉलीवुड का सबसे महंगा हीरो बनाने में ट्विंकल खन्ना का बड़ा योगदान है।
Credit: Celeb-Pics
गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा भी उन्हें करियर की शुरुआत से ही सपोर्ट करती आ रही हैं। सुनीता ने बुरे दौर में भी गोविंदा का जमकर सपोर्ट किया था।
Credit: Celeb-Pics
रवीना टंडन ने सब शादी की थी तब वो बॉलीवुड की नम्बर 1 हीरोइन थीं। पति को सपोर्ट करने के लिए रवीना ने अपने करियर पर ब्रेक लगा दिया था।
Credit: Celeb-Pics
अदाकारा करीना कपूर खान भी अपने पति सैफ को जमकर सपोर्ट करती हैं। वो उन्हें समय-समय पर सही सलाह देती रहती हैं।
Credit: Celeb-Pics
कुणाल खेमू की पत्नी सोहा अली खान ने भी उनका साथ देने में कोई कमी नहीं रखी है। वो हर मोड़ पर कुणाल के साथ खड़ी नजर आती हैं।
Credit: Celeb-Pics
अजय देवगन और काजोल की जोड़ी इंडस्ट्री की आइडल जोड़ियों में से एक है। ये दोनों हमेशा एक-दूसरे को सपोर्ट करते हैं।
Credit: Celeb-Pics
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स