Jul 8, 2024
मिर्जापुर का सीजन 3 काफी लंबा खींचा गया है। सीरीज में 10 एपिसोड हैं जो करीब एक-एक घंटे हैं। इसने दर्शकों को बोर कर दिया है।
Credit: Twitter
सीरीज में वही पुराने किरदार दिखाए गए कोई भी नया किरदार नहीं आया , जिसकी फैंस उम्मीद कर रहे थे।
Credit: Twitter
सीरीज में कालीन भैया को रोल बहुत कम है जिसने फैंस को उदास किया ।
Credit: Twitter
मिर्जापुर के सीजन 2 में मुन्ना भैया का किरदार खत्म कर दिया था, इस सीजन में मुन्ना भैया की कमी ने शो को और भी बकवास बना दिया है।
Credit: Twitter
सीजन 1 के जिस दमदार डायलॉग ने फैंस का दिल जीत लिया, इस बार ऐसे डायलॉग गायब नजर आए।
Credit: Twitter
फैंस को इस सीजन में गोलू त्रिपाठी की एक्टिंग पसंद नहीं आ रही, लोग इसे ओवरएक्टिंग बता रहे हैं।
Credit: Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स