archana vashisht
Jul 8, 2024
वहीं अनिरुद्ध मन ही मन प्लान बना रहा है कि वो कैसे झनक को निर्दोष साबित करे।
Credit: Twitter
वहीं झनक अभी तक जेल में है वह पुलिस स्टेशन में ही आज की रात बिताएगी।
Credit: Twitter
मीनू पुलिस स्टेशन जाती है और झनक के साथ खड़ी होती है। वह पुलिस से कहती है कि इसे आप बेवजह अरेस्ट नहीं कर सकते।
Credit: Twitter
मीनू जैसे-तैसे कर घर की सीसीटीवी फुटेज निकालती है जिसे वह पुलिस को दिखाती है। पुलिस को भी शक होता है कि झनक ने आग नहीं लगाई।
Credit: Twitter
आगे आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि मीनू सृष्टि का पर्दाफ़ाश करती है और पुलिस को सच्चाई बताती है कि उसने ही आग लगाई थी।
Credit: Twitter
आगे आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि पुलिस झनक को रिहा कर देगी और सृष्टि को ले जाएगी ।
Credit: Twitter
जब यह बात सबको पता चलेगी कि सृष्टि झनक की साड़ी में आग लगाना चाहती थी, ये जानकार हर कोई हैरान हो जाएगा।
Credit: Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स