​JHANAK 7 TWIST: मीनू फोड़ेगी सृष्टि का भांडा, झनक की रिहाई के लिए अनिरुद्ध काटेगा चक्कर ​

archana vashisht

Jul 8, 2024

अनिरुद्ध कर रहा है प्लान

वहीं अनिरुद्ध मन ही मन प्लान बना रहा है कि वो कैसे झनक को निर्दोष साबित करे।

Credit: Twitter

जेल में बिताएगी रात

वहीं झनक अभी तक जेल में है वह पुलिस स्टेशन में ही आज की रात बिताएगी।

Credit: Twitter

मीनू करेगी मदद

मीनू पुलिस स्टेशन जाती है और झनक के साथ खड़ी होती है। वह पुलिस से कहती है कि इसे आप बेवजह अरेस्ट नहीं कर सकते।

Credit: Twitter

पुलिस को होगा शक

मीनू जैसे-तैसे कर घर की सीसीटीवी फुटेज निकालती है जिसे वह पुलिस को दिखाती है। पुलिस को भी शक होता है कि झनक ने आग नहीं लगाई।

Credit: Twitter

सृष्टि का पर्दाफ़ाश

आगे आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि मीनू सृष्टि का पर्दाफ़ाश करती है और पुलिस को सच्चाई बताती है कि उसने ही आग लगाई थी।

Credit: Twitter

लेकर जाएगी पुलिस

आगे आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि पुलिस झनक को रिहा कर देगी और सृष्टि को ले जाएगी ।

Credit: Twitter

सबको लगेगा झटका

जब यह बात सबको पता चलेगी कि सृष्टि झनक की साड़ी में आग लगाना चाहती थी, ये जानकार हर कोई हैरान हो जाएगा।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: GHKKPM 7 MAHA Twist: सवि-रजत की प्रेम कहानी में आएंगे ये 7 धांसू ट्विस्ट, दर्शक होंगे खुश

ऐसी और स्टोरीज देखें