इस साल बजी इन टीवी शो की बैंड, कुछ ही दिन में फैंस ने लगवा दिया ताला

archana vashisht

Dec 13, 2023

मोलकी2

मोलकी के पहले सीजन को खूब प्यार मिला था लेकिन इसका दूसरा सीजन फैंस को इंप्रेस नहीं कर पाया और दो महीने में ही बंद हो गया।

Credit: IMDB/-Star-Plus

मीत

दो साल तक फैंस के बीच चलने वाला शो मीत इसी साल 20 नवंबर को बंद हो गया। शो की अगली पीढ़ी फैंस को पसंद नहीं आई।

Credit: IMDB/-Star-Plus

दुर्गा-चारु

दुर्गा और चारु शो एक साल के अंदर ही बंद हो गया ।

Credit: IMDB/-Star-Plus

लाल सलाम से सामने आया नया पोस्टर

कथा अनकही

कथा अनकही शुरुआत में फैंस को खूब पसंद आया था लेकिन यह ज्यादा दिन तक फैंस के दिल में जगह नहीं बना पाया।

Credit: IMDB/-Star-Plus

शेरदिल शेरगिल

शेरदिल-शेरगिल शो पिछले साल ही रिलीज हुआ था लेकिन यह फैंस के दिल में जगह नहीं बना पाया।

Credit: IMDB/-Star-Plus

मैडम सर

यह कॉमेडी शो दो साल तक फैंस के बीच छाया रहा लेकिन घटती टीआरपी की वजह से इस साल इसे बंद करना पड़ा।

Credit: IMDB/-Star-Plus

ये रिश्ता क्या कहलाता है

इस फेमस शो में लीप आने के बाद फैंस को यह पसंद नहीं आ रहा। खबरें तेज हैं कि यह शो जल्द ही बंद हो सकता है।

Credit: IMDB/-Star-Plus

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: GHKKPM: सवि के आगे माफी के लिए रोएगी भवानी, ईशान को पाने के लिए घटिया खेल खेलेगी रीवा

ऐसी और स्टोरीज देखें