​YRKKH 5 MEGA TWIST : अक्षरा को कोर्ट को धमकी देगी मंजरी, गोयनका हाउस में बढ़ेगी परेशानी ​

टाइम्स नाउ नवभारत

May 8, 2023

​मंजरी को हुआ दुख

अपने पोते का सच जानकर मंजरी बेहद परेशान है। वह अपने घर वापस चली जाती है और दुखी होकर रोने लगती है।

Credit: Star-Plus

​अक्षरा-अभिमन्यु को करेगी एक​

मंजरी शैफाली से कहती है कि अक्षरा और अभिमन्यु को एक हो जाना चाहिए। दोनों के बीच आज भी प्यार बचा हुआ है।

Credit: Star-Plus

​आरोही सुन लेगी बातें​

आरोही मंजरी और शैफाली की बातें सुन लेती है। आरोही को मंजरी की बातों को बुरा लगता है वह गुस्से में बाहर चली जाती है।

Credit: Star-Plus

​अभिमन्यु पहुंचा गोयनका हाउस

अभि गोयनका हाउस जाता है। वह वहां अबीर के टेस्ट सैंपल लेने जाता है।

Credit: Star-Plus

​मंजरी भी जाएगी साथ​

अभिमन्यु के पीछे-पीछे मंजरी भी गोयनका हाउस पहुंच जाती है। वह अबीर के टेस्ट पेपर पर साइन करती है और कहती है दादी भी पोते के टेस्ट पेपर पर साइन कर सकती है।

Credit: Star-Plus

​अक्षरा को आएगा गुस्सा​

मंजरी की इस हरकत से अक्षरा को गुस्सा आता है और वह मंजरी से बहस करने लगती है।

Credit: Star-Plus

​मंजरी देगी धमकी​

मंजरी अक्षरा को धमकी देती है कि वह अपने पोते के लिए किसी भी हद तक जा सकती है । अब वह अपना हक पाने के लिए कोर्ट का सहारा लेगा।

Credit: Star-Plus

​गोयनका परिवार को लगेगा झटका

मंजरी की धमकी सुनकर गोयनका परिवार को झटका लगेगा। साथ ही अक्षरा भी अपने बेटे के लिए परेशान हो जाएगी।

Credit: Star-Plus

​अभि करेगा मां से बात​

अभिमन्यु मंजरी मां से बात करता है और समझाता है कि आप गुस्से में कोई भी फैसला न लें।

Credit: Star-Plus

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​ANUPAMA 5 MEGA Twist : अनुपमा की खुशियों को लग जाएगा कलंक, आएगा धमाकेदार ट्विस्ट​

ऐसी और स्टोरीज देखें