टाइम्स नाउ नवभारत
May 8, 2023
अनुपमा अनुज के आने की खुशी में जश्न मना रही है। साथ ही पूरा परिवार अनुपमा की खुशियों में शामिल नजर आएगा।
Credit: Star-Plus
अब बरखा और वनराज भी अनुपमा के घर पहुंच जाते हैं। वहां आकर बरखा अनुपमा से माफी मांगती है और वनराज ,बा भी अनुपमा के साथ इस खुशी में शामिल होने की बात कहते हैं।
Credit: Star-Plus
बरखा और वनराज का अच्छा बर्ताव देखकर कांता बेन को शक होता है। उसके मन में विचार आता है कि कहीं ये दोनों की कोई चाल तो नहीं।
Credit: Star-Plus
अनुज का फोन स्विच ऑफ आता है। अनुपमा बार-बार अनुज को फोन लगाती है लेकिन, अनुज से बात नहीं हो पाती।
Credit: Star-Plus
अनुज का फोन नहीं मिल रहा है और फ्लाइट अहमदाबाद लैंड कर चुकी है। अनुपमा कहती है कि वह अनुज को खुद एयरपोर्ट से लेने जाएगी। अनुपमा अपना बैग उठाती है और घर से निकलने लगती है।
Credit: Star-Plus
अनुपमा जैसे ही घर से बाहर निकलने लगती है वैसे ही अनुज का फोन आता है। अनुपमा अनुज की बात सुनकर हैरान हो जाती है ।
Credit: Star-Plus
अनुज फोन पर कहता है कि वह अहमदाबाद नहीं आ रहा और न ही कभी आएगा।
Credit: Star-Plus
अनुज की बात सुनकर अनुपमा को झटका लगता है। वह हैरान हो जाती है और अपना होश खो बैठती है।
Credit: Star-Plus
वनराज मौके का फायदा उठाता है और कहता है कि अनुज कभी नहीं आएगा। अनुपमा तुम मेरे साथ शाह हाउस चलो।
Credit: Star-Plus
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स