Jan 26, 2024

फ्लॉप होकर भी नोट छापने की मशीन बन गईं ये हसीनाएं, दोनों हाथ से बटोरती हैं पैसा​

ashna malik

ट्विंकल खन्ना

ट्विंकल खन्ना बॉलीवुड में भले ही फ्लॉप रहीं। लेकिन वह मूवीज प्रोड्यूस कर और राइटिंग के जरिए करोड़ों छापती हैं।

Credit: instagram

नीलम कोठारी

नीलम कोठारी का करियर बॉलीवुड में खास नहीं रहा। वहीं अब वह ज्वैलरी डिजाइनिंग के जरिए करोड़ों कमाती हैं।

Credit: instagram

मलाइका अरोड़ा

मलाइका का बॉलीवुड करियर भले ही खास नहीं है। लेकिन वह फिटनेस, लाइफस्टाइस जैसी चीजों में निवेश कर खूब पैसे कमाती हैं। उन्होंने फैशन ब्रांड में भी निवेश किया है। साथ ही रियलिटी शो में बतौर जज नजर आती हैं।

Credit: instagram

प्रीति जिंटा

प्रीति जिंटा PZNZ मीडिया की मालकीन हैं। साथ ही उनके पास दो क्रिकेट टीम का मालिकाना हक भी है।

Credit: instagram

मंदाकिनी

मंदाकिनी का बॉलीवुड करियर भले ही खास नहीं रहा। लेकिन वह बिजनेस से करोड़ों छापती हैं। वह योगा ट्रेनर हैं, साथ ही पति संग मेडिसिन सेंटर का संचालन करती हैं।

Credit: instagram

संदली सिन्हा

संदली सिन्हा हिट मूवीज देकर भी फ्लॉप हो गईं। ऐसे में उन्होंने बेकरी शुरू की, जिसका नाम कंट्री ऑफ ओरिजिन है।

Credit: instagram

नोरा फतेही को भले ही बॉलीवुड में ज्यादा जगह नहीं मिली। लेकिन वह बतौर जज खूब पैसा कमाती हैं। इसके अलावा उन्होंने फूड ब्रांड में निवेश भी किया है।

Credit: instagram

रवीना टंडन की बेटी को डेट कर रहे हैं अरहान खान?

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: विश्व भर में भारतियों की नाक ऊंची करते हैं ये स्टार्स, वतन के हैं पक्के खिदमतगार

ऐसी और स्टोरीज देखें