Apr 24, 2023
'किसी का भाई किसी की जान' में लॉजिक ढूंढने बैठेंगे तो आपका सर दर्र से फट जाएगा। कई सीन्स ऐसे हैं जिनका कोई सिर पैर नहीं है। जैसे सलमान का उंगली से ही जीप को उठाना, उनके ऊपर गाड़ी चढ़ जाना और सतीश कौशिक का गोली लगने के बाद पट्टी बांधकर फाइट करना।
Credit: Instagram
'वीरम' का ऑफिशियल रीमेक जस का तस है। इसकी वही पुरानी घिसी-पिटी कहानी सिर्फ निराशा देती है। लेखक और निर्देशक कहानी के साथ न्याय करने में बुरी तरह फेल रहे हैं।
Credit: Instagram
फिल्म में सलमान ने अपनी फिल्मों का मिश्रण डालने की कोशिश की है, वो कतई बेकार लगता है। इसमें 'मैंने प्यार किया', 'जीत', 'बॉडीगार्ड', 'सावन' से लेकर 'जय हो' जैसी फिल्मों की झलक देखने को मिलेगी। इन झलकियों का इस्तेमाल करने में मेकर्स बुरी तरह फेल रहे हैं।
Credit: Instagram
KKBKKJ देखते वक्त आप अगले सीन का बड़ी ही आसानी से अनुमान लगा सकते हैं। आपको पता रहेगा कि आगे क्या होने वाला है। इसमें दूर-दूर तक कोई क्लाईमैक्स नहीं है।
Credit: Instagram
अगर विलेन का भरपूर इस्तेमाल किया होता तो KKBKKJ बेहतर हो सकती थी। अगर जगपति बाबू का बढ़िया इस्तेमाल किया होता तो धाक जमाई जा सकती थी। वह बढ़िया कलाकार हैं लेकिन उनका इस्तेमाल अच्छे से न हो पाया।
Credit: Instagram
Thanks For Reading!
Find out More