SRK की ये 7 गलतियां दोहरा रहे सलमान!! कहीं अपकमिंग मूवीज भी न हो जाएं फ्लॉप

Rahul Sharma

Apr 24, 2023

घिसी-पिटी कहानियों पर काम कर रहे हैं सलमान खान

सलमान खान अपने बैनर तले जब भी कोई फिल्म बनाते हैं, उसकी कहानी घिसी पिटी होती है। यह सलमान की सबसे बड़ी गलती है कि वो कहानी पर बिल्कुल ध्यान नहीं देते हैं।

Credit: Google/Salman

वरुण की बर्थडे PICS

ऑडियंस के मुताबिक फिल्में नहीं बना रहे भाईजान

सलमान खान की दूसरी गलती ये है कि वो ऑडियंस के मुताबिक फिल्में नहीं बना रहे हैं। उन्हें लगता है कि वो जो बनाएंगे, दर्शकों को पसंद आएगा, जो उनकी गलती है।

Credit: Google/Salman

दर्शकों को नयापन देने में नाकामयाब हैं सलमान

सलमान खान वॉन्टेड के बाद से ही एक जैसी फिल्में ला रहे हैं। वो दर्शकों को कुछ नयापन नहीं दे रहे हैं।

Credit: Google/Salman

तकनीकि का उपयोग नहीं करना

इन दिनों भारत में तकनीकि रूप से बहुत अच्छी फिल्में बन रही हैं। सलमान इस तरफ बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहे हैं।

Credit: Google/Salman

फिल्म की कास्टिंग पर बिल्कुल ध्यान न देना

सलमान खान फिल्म की कास्टिंग पर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहे हैं। वो अपने करीबियों को फिल्मों में काम देते हैं।

Credit: Google/Salman

सच्चाई बताने वाले दोस्तों की न सुनना

साजिद खान ने किसी का भाई किसी की जान नहीं बनाने की सलाह दी थी लेकिन सलमान ने अपने दोस्त की नहीं मानी और रिजल्ट सबके सामने है।

Credit: Google/Salman

जुनून की कमी दिखना

सलमान खान के अंदर इन दिनों जुनून की कमी दिखती है। ऐसे में उनके दोस्तों के अंदर वैसा उत्साह नहीं बना पा रहा है, जैसा बनना चाहिए।

Credit: Google/Salman

धूल चाट गई भाईजान की किसी का भाई किसी की जान

सलमान खान स्टारर किसी का भाई किसी की जान बॉक्स ऑफिस पर धूल चाट गई है। जिसकी असली वजह सलमान खान ही हैं। सलमान की ये फिल्म बहुत ही खराब है। उन्हें इसमे ंकाम करना ही नहीं चाहिए था।

Credit: Google/Salman

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सई को बहू नहीं बनाएगी सत्या की मां, GHKKPM में आया नया Twist

ऐसी और स्टोरीज देखें