Nov 24, 2023

'पठान' के प्रीक्वल के लिए इन सितारों पर है मेकर्स की नजर, शाहरुख को नहीं मिलेगा भाव

ashna malik

'पठान' के प्रीक्वल की पूरी कहानी जिम की जिंदगी पर आधारित होगी। ऐसे में फिल्म के लीड एक्टर खुद जॉन अब्राहम होंगे।

Credit: instagram

अगले साल शुरू होगी 'पठान' के प्रीक्वल की शूटिंग

ऋतिक रोशन

'पठान' के प्रीक्वल को लेकर खबर है कि फिल्म में 'वॉर' के कबीर की भी एंट्री हो सकती है।

Credit: instagram

मानसी टक्सक

'पठान' में मानसी ने जिम की पत्नी का रोल अदा किया था। ऐसे में 'पठान' के प्रीक्वल में वह नजर आ सकती हैं।

Credit: instagram

डिंपल कपाड़िया

डिंपल कपाड़िया ने 'पठान' में अहम भूमिका अदा की थी। फिल्म में जिम का उनके साथ कनेक्शन दिखाया गया था। ऐसे में वह भी मूवी में नजर आ सकती हैं।

Credit: instagram

आशुतोष राणा

आशुतोष राणा ने 'पठान' में कर्नल सुनील लूथरा का रोल निभाया था। 'पठान' के प्रीक्वल में उनका होना भी तय है।

Credit: instagram

मनीष वाधवा

'पठान' में मनीष वाधवा पाकिस्तानी आर्मी ऑफिसर के तौर पर दिखे थे। ऐसे में फिल्म में वह भी नजर आ सकते हैं।

Credit: instagram

सलमान खान

'पठान' में सलमान खान का कैमियो था। मेकर्स फिल्म में एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने के लिए सलमान खान की भी एंट्री करा सकते हैं।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दिल ही नहीं शरीर पर भी इन सितारों ने गुदवाया था महबूब का नाम, पार की थी दीवानगी की हदें

ऐसी और स्टोरीज देखें