Jul 8, 2024
सवि शादी के लिए ईशा के चलते हाँ करेगी क्यूंकी वह उसे खुश देखना चाहती है।
Credit: Instagram
सवि के मन में मंगेतर मरुमई के लिए शक होगा लेकिन वह किसी को यह पता नहीं लगने देगी।
रजत को सवि की मंगनी के बारे में पता चलेगा तो वह मन ही मन जलने लगेगा। रिपोर्ट्स का मानना है की रजत के मन में सवि के लिए प्यार जगेगा।
ईशा सवि की मंगनी फिक्स होते ही रजत की माँ के सामने शो ऑफ करेगी।
सवी और रजत के अनजान सड़क पर देर रात फंस जाते हैं ऐसे में वहाँ बारिश शुरू हो जाती है।
रजत की एक्स वाइफ सवि और रजत की जिंदगी में सैलाब लेकर आएगी।
Credit: Timesnow Hindi
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स