​JHANAK 21 Aug: झनक को बाहों में भर लेगा आदित्य, अप्पू दी की शादी पर मचेगा हंगामा ​

archana vashisht

Aug 21, 2024

अनिरुद्ध पर गिरा जूस

पार्टी में झनक और अनिरुद्ध की टक्कर हो जाती है और अनिरुद्ध की शर्ट पर जूस गिर जाता है। अनिरुद्ध ये देखकर गुस्से में आ जाता है और वह झनक पर डांट लगाता है।

Credit: Twitter

पार्टी में होगा तमाशा

जैसे ही अनिरुद्ध की शर्ट पर जूस गिरता है तभी अरशी को भी गुस्सा आ जाता है। सब मिलकर झनक को खरी-खोटी सुनाते हैं।

Credit: Twitter

झनक देगी करारा जवाब

जैसे ही अनिरुद्ध झनक को कहता है कि तुम देखकर नहीं चल सकती, मेरे पीछे क्यों पड़ी हो। ये सब सुनकर झनक को गुस्सा आता है और वह कहती है कि मैंने आपको पास्ट में छोड़ा था।

Credit: Twitter

अप्पू दी की शादी

वहीं बासु हाउस में अप्पू के पिता चाहते हैं कि वह अप्पू की शादी लालोन से कर दे। ये फैसला सुनकर हर कोई हैरान हो जाएगा।

Credit: Twitter

बासु हाउस में नहीं कोई खुश

अप्पू की शादी की बात सुनकर हर कोई हैरान हो जाएगा। अप्पू की मां कहती है कि वह घर नहीं संभाल सकती।

Credit: Twitter

झनक को आया चक्कर

वहीं उधर अनिरुद्ध और अरशी घर जाने के लिए निकल रहे होते हैं कि झनक बेहोश हो जाती है । फोन आता है कि झनक को चक्कर आ गए।

Credit: Twitter

गोद में उठा लेगा आदित्य

आदित्य झनक को गोद में उठाकर बिस्तर पर लेटा देगा और उसे होश में लाने की कोशिश करेगा।

Credit: Twitter

अनिरुद्ध को आएगा गुस्सा

झनक और आदित्य की करीबी देखकर अनिरुद्ध को गुस्सा आ जाएगा।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​नागा से दूर होकर ऐश से इस घर में जिंदगी काट रही है सामंथा, एक-एक कोना है खूबसूरत​

ऐसी और स्टोरीज देखें