​नागा से दूर होकर इस घर में ऐश से जिंदगी काट रही है सामंथा, एक-एक कोना है खूबसूरत ​

archana vashisht

Aug 20, 2024

सामंथा के दो घर

एक्ट्रेस के दो घर हैं, उनका पहला घर हैदराबाद में है जहां सामंथा का परिवार रहता है। वहीं दूसरा घर मुंबई में है जो उन्होंने अभी खरीदा है।

Credit: Instagram

हवादार घर

ये नजारा उनके हैदराबाद वाले घर का है जो पीछे से खुला और हवादार है।

Credit: Instagram

करोड़ों में है कीमत

सामंथा ने ये घर अपनी मेहनत की कमाई से खरीदा है। मुंबई के पॉश एरिया में बने इस घर की कीमत 10 से 15 करोड़ है ।

Credit: Instagram

पेट्स के साथ

सामंथा को जानवरों से बेहद प्यार है। उनके पास दो या तीन पेट डॉग हैं जिनके साथ वह अक्सर तस्वीरें साझा करती रहती है।

Credit: Instagram

घर में ही जिम

फिटनेस लवर सामंथा के घर में अलग से जिम है, जहां वह शाम को वर्कआउट करती हैं। इस जिम से बाहर का नजारा साफ देखा जा सकता है।

Credit: Instagram

बाहर से कुछ ये नजारा

सामंथा के घर का नजारा बाहर से कुछ ऐसा नजर आ रहा है। जो रात में और भी ज्यादा खूबसूरत लग रहा है।

Credit: Instagram

ग्रीनरी से है प्यार

सामंथा के घर में फूल और पौधे बहुत है। उन्हें ग्रीनरी पसंद है जिसकी झलक उनकी तस्वीरों में मिलती है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ब्लैक बिकिनी में टॉड फिगर लहराती दिखी नेहा भसीन, फिगर देख पानी-पानी हुए फैंस

ऐसी और स्टोरीज देखें