May 9, 2024
'हीरामंडी' में सायमा एक नौकरानी थी, जिसका किरदार श्रुति शर्मा ने निभाया। लेकिन वह अपने एक कैरेक्टर से छा गईं।
Credit: instagram
'हीरामंडी' में फत्तो का किरदार जयति भाटिया ने अदा किया, जिन्होंने अपनी पंजाबी भाषा और एक्टिंग से दिल जीत लिया।
'लापता लेडीज' की जया के बाद अब 'हीरामंडी' की शमा बनकर भी प्रतिभा रांता छा गई हैं। उनकी चंद मिनट की एक्टिंग ने सबको फीका कर दिया।
'हीरामंडी' में जेसन शाह ने कार्टराइट का रोल अदा किया। उनका अंदाज लोगों को खूब पसंद आया।
'हीरामंडी' में ताजदार की दादी यानी कुदसिया बेगम का रोल अदा करने वाली फरीदा जलाल एक बार फिर से छा गईं। उन्होंने किरदार को बखूबी उतारा।
'हीरामंडी' की फत्तो की तरह सत्तो ने भी अपने किरदार से सबका दिल जीत लिया। निवेदिता भार्गव की एक्टिंग सीरीज में देखने लायक थी।
'हीरामंडी' में मल्लिकाजान के ड्राइवर इकबाल का किरदार भी तारीफ के लायक था। इस किरदार से इकबाल ने सारे नवाबों को फेल कर दिया था।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स