GHKKPM Spoiler: सवि तोड़ेगी अक्का साहिब का घमंड, सौतन संग बनाया मास्टर प्लान​

प्रियंका झा

Dec 15, 2023

ईशान-रीवा की दूरी होगी खत्म

रीवा कॉलेज के काम को लेकर ईशान से नजदीकियां बढ़ा रही हैं। ईशान भी धीरे-धीरे उसे माफ कर रहा है।

Credit: instagram

सवि करेगी ईशा मैम की मदद

सवि अपनी ईशा मैम को इस तरह से ईशान के लिए तड़पता देखकर बेबस महसूस करती हैं। वो फैसला करती हैं कि ईशान और ईशा मैम के बीच की गलतफहमी को दूर करके रहेगी।

Credit: instagram

ईशा रह जाएगी अकेली

ईशा सवि से कहती हैं कि तुम्हें इस तरह से सबके सामने ये सब नहीं बताना चाहिए था। वो तुमसे भी गुस्सा हो जाएगा।

Credit: instagram

Shreyas Talpade Heart Attack

सवि ने बनाया मास्टर प्लान

शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि रीवा सवि की मदद करने के लिए तैयार हो जाती हैं। वो प्ले में अक्का साहिब का रोल करने को तैयार हो जाती हैं।

Credit: instagram

क्या खत्म हो जाएगा अक्का साहिब का खेल

अक्का साहिब को इस बात का डर सताने लगता है कि कहीं सवि की वजह से ईशान उससे दूर न हो जाए। क्या होगा जब ईशान को सच्चाई पता चलेगी।

Credit: instagram

रीवा करेगी सवि की मदद

इस प्ले में अक्का साहिब का रोल प्ले करने के लिए कोई तैयार नहीं होता है। सवि रीवा से मदद मांगती हैं।

Credit: instagram

अक्का साहिब फिर से रचेगी षड्यंत्र

ईशान के सामने अक्का साहिब का सच आ जाएगा। लेकिन फिर भी वो अक्का साहिब को ही चुनता है।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: शोहरत के घमंड में अंधे-अकड़ूं हुए ये बॉलीवुड सितारे, जनता ने तुरंत दिखाई औकात

ऐसी और स्टोरीज देखें