प्रियंका झा
Dec 15, 2023
रीवा कॉलेज के काम को लेकर ईशान से नजदीकियां बढ़ा रही हैं। ईशान भी धीरे-धीरे उसे माफ कर रहा है।
Credit: instagram
सवि अपनी ईशा मैम को इस तरह से ईशान के लिए तड़पता देखकर बेबस महसूस करती हैं। वो फैसला करती हैं कि ईशान और ईशा मैम के बीच की गलतफहमी को दूर करके रहेगी।
Credit: instagram
ईशा सवि से कहती हैं कि तुम्हें इस तरह से सबके सामने ये सब नहीं बताना चाहिए था। वो तुमसे भी गुस्सा हो जाएगा।
Credit: instagram
शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि रीवा सवि की मदद करने के लिए तैयार हो जाती हैं। वो प्ले में अक्का साहिब का रोल करने को तैयार हो जाती हैं।
Credit: instagram
अक्का साहिब को इस बात का डर सताने लगता है कि कहीं सवि की वजह से ईशान उससे दूर न हो जाए। क्या होगा जब ईशान को सच्चाई पता चलेगी।
Credit: instagram
इस प्ले में अक्का साहिब का रोल प्ले करने के लिए कोई तैयार नहीं होता है। सवि रीवा से मदद मांगती हैं।
Credit: instagram
ईशान के सामने अक्का साहिब का सच आ जाएगा। लेकिन फिर भी वो अक्का साहिब को ही चुनता है।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स