​GHHKPM Maha Twist: सवि को बचाने के लिए काकू देगी जान, टूटेगी ईशान रीवा की शादी

प्रियंका झा

Dec 26, 2023

गुम है किसी के प्यार में ट्विस्ट

स्टार प्लस के पॉपुलर शो गुम है किसी के प्यार में मेकर्स धमाकेदार ट्विस्ट लेकर आने वाले हैं। इस ट्विस्ट के बाद ईशान, सवि और रीवा की कहानी बदलकर रह जाएगी।

Credit: instagram

ईशान ने नहीं किया अपनी मां को माफ

ईशान अपनी मां के साथ इंटरव्यू जरूर देते है। लेकिन उसने अभी तक उन्हें माफ नहीं किया। ईशान कहता है ये सब उसने अपने कॉलेज के लिए किया है।

Credit: instagram

ईशान करेगा सवि को सम्मानित

ईशान सवि को सम्मानित करने के लिए रामटेक आता है। यहां भी दोनों के बीच तीखी नोकझोंक होती है।

Credit: instagram

bb 17 promo

अक्का साहिब कराएगी ईशान-रीवा की शादी

अक्का साहिब ईशान से कहती हैं कि वो रीवा का हाथ थाम लें। ईशान रीवा से शादी करने के लिए मान जाता है।

Credit: instagram

सवि को मिलेगा समरुद्ध का नोट

समरुद्ध सवि को धमकी भरा नोट भेजता है। इससे पहले उसने सवि के लिए साड़ी भेजी थी। क्या सवि समझ पाएगी समरुद्ध की चाल?

Credit: instagram

काकू की होगी मौत

शो में भवानी देवी उर्फ काकू की मौत हो जाएगी। काकू सवि की जान बचाने के लिए अपनी जान दांव पर लगा देगी।

Credit: instagram

क्या टूट जाएगा ईशान-रीवा का रिश्ता

काकू अपने मौत के समय में ईशान से सवि का हाथ थामने का वादा लेती है। क्या इस वजह से टूट जाएगी ईशान- रीवा की शादी।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​दीपिका पादुकोण ने आजतक नहीं किया इन स्टार्स संग काम, 2024 में बनते देखना चाहते हैं जोड़ी​

ऐसी और स्टोरीज देखें