प्रियंका झा
Dec 26, 2023
स्टार प्लस के पॉपुलर शो गुम है किसी के प्यार में मेकर्स धमाकेदार ट्विस्ट लेकर आने वाले हैं। इस ट्विस्ट के बाद ईशान, सवि और रीवा की कहानी बदलकर रह जाएगी।
Credit: instagram
ईशान अपनी मां के साथ इंटरव्यू जरूर देते है। लेकिन उसने अभी तक उन्हें माफ नहीं किया। ईशान कहता है ये सब उसने अपने कॉलेज के लिए किया है।
Credit: instagram
ईशान सवि को सम्मानित करने के लिए रामटेक आता है। यहां भी दोनों के बीच तीखी नोकझोंक होती है।
Credit: instagram
अक्का साहिब ईशान से कहती हैं कि वो रीवा का हाथ थाम लें। ईशान रीवा से शादी करने के लिए मान जाता है।
Credit: instagram
समरुद्ध सवि को धमकी भरा नोट भेजता है। इससे पहले उसने सवि के लिए साड़ी भेजी थी। क्या सवि समझ पाएगी समरुद्ध की चाल?
Credit: instagram
शो में भवानी देवी उर्फ काकू की मौत हो जाएगी। काकू सवि की जान बचाने के लिए अपनी जान दांव पर लगा देगी।
Credit: instagram
काकू अपने मौत के समय में ईशान से सवि का हाथ थामने का वादा लेती है। क्या इस वजह से टूट जाएगी ईशान- रीवा की शादी।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स