7 Twist GHKKPM:आजोबा के लिए सवि-विराट बनेंगे ईशान और सवि, रीवा को होगी जलन​

प्रियंका झा

Dec 10, 2023

ईशा को होगा अपनी गलती का पछतावा

ईशा को लगेगा कि रीवा की वजह से ईशान उससे और दूर हो गया है। फिर से ईशान अपनी मां ईशा मैम से नफरत करने लगा है।

Credit: instagram

सवि बनेगी परिवार की ढाल

आजोबा यानी नीनाद की तबीयत खराब होने से पूरा परिवार बिखर चुका है। इस मुश्किल समय में सवि अपने परिवार की ढाल बनकर खड़ी हुई है।

Credit: instagram

Bigg Boss 17 Promo

सवि बनेगी पुलिस इंस्पेक्टर

सवि अपने आजोबा की याददाश्त को वापस लाने के लिए अपने पिता विराट चौहान की तरह पुलिस इंस्पेक्टर बनकर आती हैं। वहीं, अजूबा को लगता है कि ईशान ही उनका विराट है।

Credit: instagram

ईशान लेगा सवि की मदद

ईशान रीवा से मूव ऑन करने के लिए सवि की मदद लेता है। वो रीवा को हर्ट करने के लिए सवि के साथ लंच शेयर करता है। उसके लिए डिनर डेट प्लान करेगा।

Credit: instagram

ईशान सवि में बढ़ेंगी नजदीकियां

शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सवि और ईशान धीरे-धीरे एक- दूसरे के करीब आ रहे हैं।

Credit: instagram

रीवा को होगी जलन

ईशान और सवि को साथ देखकर रीवा को जलन महसूस होगी। हालांकि वो जानती हैं कि ईशान ये सब उसे हर्ट करने के लिए कर रहा है।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: लाखों का मेकअप लगाकर बुढ़ापा छिपाती हैं ये हसीनाएं, छिपाती हैं सफेद बाल

ऐसी और स्टोरीज देखें