प्रियंका झा
Dec 5, 2023
सवि और ईशान के बीच में दोस्ती हो गई है। दोनों एक- दूसरे की फिक्र करते हैं। दोनों हम मुश्किल में साथ खड़ नजर आते हैं।
Credit: instagram
शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सवि सपने में देखते ही समरुद्ध उसके परिवार को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता है। वो काफी डर जाती हैं।
Credit: instagram
क्लासरूम में रीवा ईशान को सवि का हाथ थामे हुए देखती हैं। दोनों को साथ देखकर रीवा को जलन महसूस होती है।
Credit: instagram
सवि को इस तरह से डरते हुए देखकर ईशान उसका हाथ थाम लेता है और कहता है कि मैं तुम्हारें साथ हूं। तुम अकेले नहीं हो।
Credit: instagram
रीवा को भोसले कॉलेज में जॉब मिल जाती है। ईशान रीवा से बदला लेने की ठान लेता है। वो कहता है कि मैं रीवा को इस कॉलेज से बाहर निकाल कर रहूंगा।
Credit: instagram
शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि आजूबा की मौत हो जाएगी। इस बात का सारा इल्जाम भवानी सवि पर डाल देती है।
Credit: instagram
रिपोर्ट्स के अनुसार, आजूबा की मौत के बाद ईशान सवि का साहारा बनेगा। वो इस मुश्किल समय में सवि को एक पल के लिए अकेले नहीं छोड़ने का फैसला लेता है।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स