Priyanka Jha
Jan 4, 2024
शो में समरुद्ध अपना बदला लेने की तैयारी पूरी कर चुका है। समरुद्ध से बचाने के लिए ईशान करेगा सवि से शादी।
Credit: instagram
शो में दिखाया जाएगा कि अक्का साहिब रीवा को सवि के खिलाफ भड़काने की कोशिश करती हैं। वो कहती हैं कि तुम ईशान को सवि से दूर रखने का वादा करो।
Credit: instagram
रीवा अक्का साहिब से कहती हैं कि सवि बहुत अच्छी लड़की हैं। आप परेशान मत हो।
Credit: instagram
समरुद्ध ने सवि से बदला लेने के लिए प्लान तैयार कर लिया। वो उसे किडनैप करने की प्लानिंग करता है।
Credit: instagram
सवि अपने परिवार को समरुद्ध के चुंगल से बचाने के लिए समरुद्ध को अपना पति मान लेती हैं।
Credit: instagram
सवि को बचाने के लिए काकू, नीनाद और अश्विनी की जान पर खेल जाते हैं।
Credit: instagram
सवि को बचाने के लिए ईशान करेगा शादी। मरने से पहले काकू ईशान से वादा लेती हैं कि तुम हमेशा मेरी सवि का ख्याल रखोगे।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स