​GHKKPM 5 Twist: सवि-ईशान की शादी में बली चढ़ेंगे ये 3 सदस्य, चव्हाण परिवार में पसरेगा मातम

Priyanka Jha

Jan 4, 2024

गुम है किसी के प्यार में ट्विस्ट

शो में समरुद्ध अपना बदला लेने की तैयारी पूरी कर चुका है। समरुद्ध से बचाने के लिए ईशान करेगा सवि से शादी।

Credit: instagram

रीवा को सवि के खिलाफ करेगी अक्का साहिब

शो में दिखाया जाएगा कि अक्का साहिब रीवा को सवि के खिलाफ भड़काने की कोशिश करती हैं। वो कहती हैं कि तुम ईशान को सवि से दूर रखने का वादा करो।

Credit: instagram

रीवा देगी अपनी दोस्त का साथ

रीवा अक्का साहिब से कहती हैं कि सवि बहुत अच्छी लड़की हैं। आप परेशान मत हो।

Credit: instagram

bigg boss 17 promo

समरुद्ध लेगा बदला

समरुद्ध ने सवि से बदला लेने के लिए प्लान तैयार कर लिया। वो उसे किडनैप करने की प्लानिंग करता है।

Credit: instagram

समरुद्ध को पति चुनेगी सवि

सवि अपने परिवार को समरुद्ध के चुंगल से बचाने के लिए समरुद्ध को अपना पति मान लेती हैं।

Credit: instagram

काकू समेत इन 2 लोगों की होगी मौत

सवि को बचाने के लिए काकू, नीनाद और अश्विनी की जान पर खेल जाते हैं।

Credit: instagram

ईशान-सवि की होगी शादी

सवि को बचाने के लिए ईशान करेगा शादी। मरने से पहले काकू ईशान से वादा लेती हैं कि तुम हमेशा मेरी सवि का ख्याल रखोगे।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​TV की इन सास को देखकर अटक जाती है हर बहू की सांस ,बेहद हैं खूंखार​

ऐसी और स्टोरीज देखें