​GHKKPM 5 Maha Twist: सवि-ईशान में पड़ी दरार, अक्का साहिब का काला सच आया सामने

प्रियंका झा

Dec 14, 2023

भवानी का बदला दिल

आजोबा की जान बचाने के लिए काकू सवि का शुक्रिया कहती हैं। वो उसे उसकी सभी गलतियों के लिए माफ कर देती हैं।

Credit: instagram

वीणू को होगा गलती का एहसास

वीणू को समझ आ जाएगा कि उसकी गलती थी। वो अपनी गलती के लिए सभी से माफी मांगता है। सवि और काकू उसे माफ कर देते हैं।

Credit: instagram

ईशा से नफरत करेगा ईशान

ईशान को लगेगा कि ईशा मैम के लिए सवि ने सब कुछ दांव पर लगा दिया। ईशान इस बात की वजह से सवि से नफरत करने लगता है।

Credit: instagram

Sam Bahadur Collection

ईशान मारेगा सवि को थप्पड़

सवि सभी के सामने ईशा मैम और ईशान सर के बीच की दूरियों का खुलासा करती हैं। ईशान इस बात से गुस्सा होकर सवि को थप्पड़ मार देता है।

Credit: instagram

अक्का साहिब चलेगी चाल

अक्का साहिब एक बार ईशान के सामने महान बन जाएगी। ईशान की नजरों में एक बार फिर ईशान और सवि बुरे बन जाएंगे।

Credit: instagram

रीवा उठाएगी मौके का फायदा

रीवा ईशान और सवि के बीच की गलतफहमियां का फायदा उठाने की कोशिश करेगी।

Credit: instagram

सवि को पता चलेगा ईशान- रीवा का सच

सवि को जल्द पता चल जाएगा कि ईशान और रीवा की लव स्टोरी के बारे में।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अमीरजादों संग इश्क लड़ा रही हैं ये हसीनाएं, पटरानी बन ससुराल में करना चाहती हैं राज

ऐसी और स्टोरीज देखें