प्रियंका झा
Jan 2, 2024
इस हफ्ते शो में धमाकेदार ट्विस्ट आने वाला है जिसके बाद सवि, रीवा और ईशान की जिंदगी बदल जाएगी।
Credit: instagram
शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सवि समरुद्ध से शादी करने का फैसला लेती हैं।
Credit: instagram
ईशान सवि और समरुद्ध की शादी को रोकने के लिए खुद दूल्हा बनने का फैसला करता है।
Credit: instagram
शो में ईशान और सवि एक- दूसरे के हमसफर बन जाएंगे। दोनों की जिंदगी क्या मोड़ लेती हैं ये देखना दिलचस्प होगा।
Credit: instagram
ईशान और सवि की शादी से रीवा को शॉक लगेगा। रीवा आगे क्या करेगी इसके लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा।
Credit: instagram
समरुद्ध सवि से अपना बदला नहीं ले पाएगा। ईशान उसके साजिशों पर पानी फेर देगा।
Credit: instagram
सवि से शादी के बाद ईशान और रीवा की शादी टूट जाएगी। इसके अलावा अक्का साहिब भी उसे खरी-खोटी सुनाएंगी।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स